Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeNational2023 में इन दिनों पर नहीं मिलेगी दारू, देखें 'ड्राय डे' की...

2023 में इन दिनों पर नहीं मिलेगी दारू, देखें ‘ड्राय डे’ की तारीखों की पूरी लिस्ट



2023 में ड्राय डे इन दिनों को होगा।

2022 खत्म होने को है और नया साल सबका इंतजार कर रहा है। 31 दिसंबर की रात की तो सबके प्लान्स बन गए होंगे। ज्यादा तौर पर युवा इस रात को जाम के साथ यादगार बनाते हैं। 2022 का अंतिम समय दारू के साथ तो निकल जाएगा लेकिन क्या आपको पता है कि 2023 में आपको किस-किस दिन दारू नहीं मिलेगी। यानी किस दिन ‘ड्राई डे’ होगा। कुछ दिनों का तो आपको पता ही होगा लेकिन पूरे साल में ऐसे बहुत सारे दिन होते हैं जब देश में ‘ड्राई डे’ घोषित होता है। इसलिए आप यहां पूरे साल की लिस्ट देख लीजिए और नोट कर लीजिए ताकि अगर आपका कोई प्लान बन जाए तो आप उन दिनों पर अपना इंतजाम एक दिन पहले ही कर लें। आइए आपको दिखाते है 2023 में ‘ड्राई डे’ की पूरी लिस्ट।

1. जनवरी के महीने में इन 3 दिनों को ‘ड्राई डे’ होगा

14 जनवरी,  रविवार,  मकर संक्रांति


26 जनवरी,  शुक्रवार, गणतंत्र दिवस

30 जनवरी,  शनिवार, शहीद दिवस

2. फरवरी में भी इन तीन दिनों पर शराब नहीं मिलेगी

15 फरवरी, बुधवार, स्वामी दयानंद सरस्वती दिवस

18 फरवरी, शनिवार, महाशिवरात्री

19 फरवरी, रविवार, महाराज छत्रपति शिवाजी जयंती

3. मार्च में इन दो दिनों आपको शराब नहीं मिलेगी

8 मार्च, बुधवार, होली

30 मार्च, गुरुवार, रामनवमी

4. अप्रैल में तो 4 दिन का दर्द झेलना पड़ेगा

4 अप्रैल, मंगलवार, महावीर जयंती

7 अप्रैल, शुक्रवार, गुड फ्राइडे

14 अप्रैल, शुक्रवार, अंबेडकर जयंती

22 अप्रैल, शनिवार, ईद-उल-फितर

5. चलिए ये सही है कि मई में सिर्फ 1 दिन ही नहीं मिलेगी

1 मई, रविवार, महाराष्ट्र दिवस

6. जून में भी 1 ही दिन गुजारनी है

29 जून, गुरूवार, अषाढ़ी एकादशी

7. जुलाई में दो दिन

3 जुलाई, सोमवार, गुरु पूर्णीमा

29 जुलाई, शुक्रवार, मुहर्रम

8. अगस्त में 1 दिन नहीं मिलेगी शराब

15 अगस्त, मंगलवार, स्वतंत्रता दिवस

9. सितंबर में इन तीन दिनों को ‘ड्राई डे’ होगा

6 सितंबर, बुधवार, जन्माष्टमी

19 सितंबर, बुधवार, गणेश चतुर्थी

28 सितंबर, गुरुवार, अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद

10. अक्टूबर में 4 दिन नहीं मिलेगी शराब। वैसे तो एक दिन का सबको पता है लेकिन बाकी तीन दिन की लिस्ट भी यहां देख लीजिए

2 अक्टूबर, सोमवार, गांधी जयंती 

8 अक्टूबर, रविवार, प्रोहिबिशन वीक (महाराष्ट्र)

24 अक्टूबर, गुरुवार, दशहरा

28 अक्टूबर, शनिवार, महर्षी वाल्मिकी जयंती

11. नवंबर में तीन दिन नहीं मिलेगी शराब

12 नवंबर, रविवार, दिवाली

23 नवंबर, गुरुवार, कार्तिकी एकादशी

27 नवंबर, सोमवार, गुरुनानक जयंती 

12. चलिए लास्ट वाले महीने में सिर्फ 1 दिन ही नहीं मिलेगी

25 दिसंबर, सोमवार, क्रिसमस

Latest India News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments