
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
10 Highest-Selling Smartphones of 2023: अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो लोगों ने सबसे ज्याद ख़रीदा है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल कैनालिस की हाल ही में आई रिपोर्ट में पिछले साल भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स के नाम का खुलासा हुआ है। ऐप्पल 2023 में ग्लोबल स्तर पर टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक रहा है।
टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन
iPhone 14 Pro Max ने 34 मिलियन यूनिट शिप के साथ टॉप स्थान हासिल किया, इसके बाद iPhone 15 Pro Max 33 मिलियन के साथ दूसरे स्थान पर रहा। बता दें कि टॉप 10 की इस लिस्ट में प्रीमियम iPhone लाइनअप के चार मॉडल शामिल हैं, जो Apple के लेटेस्ट iPhones की बढ़िया डिमांड का संकेत देते हैं।
बधाई हो: Samsung ने चोरी-छुपे 5000 रुपये सस्ता किया ये ‘हीरो’ फोन, धाकड़ फीचर्स देख रह जाएंगे दंग
आईफोन 15 प्रो 21 मिलियन यूनिट्स की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रहा, जबकि आईफोन 15 फोन 17 मिलियन यूनिट्स के साथ टॉप दस में रहा। छठे नंबर पर iPhone 13 मौजूद रहा जिसकी 2023 में 20 मिलियन से अधिक यूनिट बिकीं।
वहीं सैमसंग ने मिड-रेंज स्मार्टफोन कैटेगरी में अपना कब्ज़ा जमाया। कंपनी के Galaxy A14 4G ने अन्य सभी सैमसंग मॉडलों को पीछे छोड़ते हुए ग्लोबल स्तर पर तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया, फोन की 21 मिलियन यूनिट की सेल हुई। दो अन्य ए-सीरीज़ डिवाइसों ने टॉप दस में जगह बनाई – Galaxy A54 5G फोन 20 मिलियन सेल के साथ पांचवें नंबर पर और Galaxy A14 5G फोन पर 19 मिलियन के साथ नौवें नंबर पर रहा।
Airtel ने 49 रुपये के प्लान में किया बदलाव, बिना किसी रोक-टोक के अब मिलेगा Unlimited डेटा
[ad_2]
Source link