
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मंगलवार को पीलीभीत बाईपास के स्पर्श लॉन में आयोजित बरेली, शाहजहांपुर और अलीगढ़ नगर निगम के भाजपा पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग में शिरकत करने पहुंचे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया। बोले, भाजपा अपने काम के दम पर वापसी करेगी। केंद्र और राज्य की सरकार ने जनता के हित में तमाम कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। भाजपा जाति-धर्म के नाम पर नहीं बल्कि काम के आधार पर वोट पाएगी। बृजेश पाठक ने नगर निगम के पार्षदों से सरकार के कामकाज के बारे में लोगों के बीच चर्चा करने को कहा।
पिछली सपा सरकार के काम पर भी बृजेश पाठक ने सवाल उठाए। कहा, पिछली सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। महिलाओं का सड़क पर चलना मुश्किल था। अब हालात बदल गए हैं। बृजेश पाठक ने पार्षदों को अपने-अपने वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने की नसीहत भी दी। बृजेश पाठक ने घोसी उपचुनाव में जीत का दावा भी किया। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य समेत तमाम भाजपा के नेता भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link