Home National 2024 को लेकर मायावती से फिर गठबंधन करेगी सपा? अखिलेश बोले-अब कोई कन्फ्यूजन नहीं चाहता

2024 को लेकर मायावती से फिर गठबंधन करेगी सपा? अखिलेश बोले-अब कोई कन्फ्यूजन नहीं चाहता

0
2024 को लेकर मायावती से फिर गठबंधन करेगी सपा? अखिलेश बोले-अब कोई कन्फ्यूजन नहीं चाहता

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टीवी चैनल से बात करते हुए हुए बसपा प्रमुख मायावती से गठबंधन के सवाल को लेकर बड़ी बात कह दी। बसपा से सपा के गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा, आने वाले चुनाव में वो कोई कन्फ्यूजन नहीं चाहते हैं। वो एक स्पष्ट रणनीति चाहते हैं। अगर स्पष्ट रणनीति के साथ चुनाव में जाएंगे तो जीत सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, मायावती और भाजपा की रणनीति एक-दूसरे से मिलती-जुलती है। मायावती से आखिरी बार बात कब हुई थी? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा, 2019 के चुनाव के बाद मायावती से गठबंधन टूटा था, तभी उनकी आखिरी बार बातचीत हुई थी। अखिलेश ने आगे कहा, आजमगढ़ में मंच पर थे, तभी उन्हें ये सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि उस समय चुनाव में समर्थन देने के लिए वो सभी मतदाताओं का धन्यवाद करने गए थे। इस दौरान मंच पर बीएसपी के भी कई नेता मौजूद थे। मगर कोई भी मंच से नीचे नहीं उतरा था। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख ने कहा, गठबंधन के सभी नेता तैयार हैं। हमारी मीटिंग के बाद आपने 40 लोगों की मटिंग बुलाई है। ऐसे दलों को भाजपा ने बुलाया, जिनका अस्तित्व तक नहीं है। सपा से गठबंधन वाले दलों के सवाल पर अखिलेश ने कहा, हमारे साथ जितने भी दल हैं वो अपने-अपने राज्यों में ताकतवर हैं। किस दल को कितनी सीट दी जाएगी? इस अखिलेश ने कहा, ये मायने नहीं रखता है, उनका मकसद केवल भाजपा को हराना है। हम सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चुनाव की तारीख आने पर करेंगे। 

यूपी में हुई ट्रैफिक की नई भर्ती, रोज ले रही एक जान

एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने सांड़ों के हमले पर योगी सरकार को घेरा। अखिलेश यादव ने कहा, ट्रैफिक पुलिस में इन दिनों नई भर्ती हुई है। आवारा पशुओं को लेकर अखिलेश ने कहा, ये आजकल हर सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। ये नई भर्ती है, जिसकी वजह से हर दिन एक व्यक्ति की जान जा रही है। उन्होंने आगे कहा, एक भी दिन ऐसा नहीं है जिस दिन यूपी में किसी किसान या गरीब की जान उस नई भर्ती (सांड़)  की वजह से न गई हो। सांड़ के मुद्दे पर बिना किसी का नाम लिए बोल रहे अखिलेश यादव ने कहा, मैं नाम नहीं बोलना चाहता था। इनकी वजह से हादसों में बढ़ोत्तरी हुई है।

भाजपा नेता जहां से बताएं वहां से लड़ लूंगा लोकसभा चुनाव

अखिलेश यादव एक बार फिर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। विधानसभा में मिली जीत के बाद अखिलेश अब 2024 में फिर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इसके संकते भी टीवी चैनल में बातचीत के दौरान मिल गए हैं। अखिलेश यादव से जब लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, चुनाव लड़ना है या नहीं? ये तो पार्टी तय करेगी, लेकिन अगर भाजपा नेता जहां से कह दें वहां से चुनाव लड़ लूंगा। इससे साफ दिख रहा है कि अखिलेश चुनाव लड़ने के पूरे मूड में हैं।

 

[ad_2]

Source link