Sunday, April 6, 2025
Google search engine
HomeLife Style2024 में इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत, यहां जान लें अपना...

2024 में इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत, यहां जान लें अपना भविष्यफल


गुलशन कश्यप, जमुई. साल 2023 अपने समापन की ओर अग्रसर है. 10 दिनों बाद ही नया साल शुरू हो जाएगा. ऐसे में इस नए साल का असर अलग-अलग राशि के जातकों पर अलग-अलग पड़ेगा. कई राशि के जातकों को इस नए साल में विभिन्न प्रकार के लाभ होंगे, उनका रुका हुआ काम बनेगा. व्यापार में लाभ मिलेगा और संतान सुख की प्राप्ति होगी. तो कई राशि के जातकों के लिए आने वाला साल नुकसानप्रद भी होगा. ज्योतिषाचार्य शत्रुघ्न आचार्य बता रहे हैं कि आने वाला साल किस राशि के जातकों पर क्या प्रभाव डालेगा.

मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए यह साल संघर्षपूर्ण होगा. उन्हें अस्थि, उदर और नेत्र से संबंधित रोग हो सकते हैं. इस राशि के जातकों को धन की बचत की ओर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इस साल उनका अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. हालांकि, संपत्ति क्रय-विक्रय के लिए यह साल उनके लिए शुभ रहेगा. सहयोगी जनों से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.

वृष राशि: यह वर्ष सामान्य रहेगा. आकस्मिक रूप से पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. दैनिक जीवन में भाग दौड़ और व्यस्तता बनी रहेगी. नौकरी पेशा वालों का दायित्व बढ़ेगा. व्यापारियों को कारोबार में कुछ उलझन का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों से सफलता प्राप्त होगी. मकान, वाहन आदि खरीदने की योजना बनेगी. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी, जबकि दांपत्य जीवन में कटुता आएगी.

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य सुखदायक रहेगा. इस राशि के जातकों के रुके हुए कार्य होने की संभावना है. शत्रु पक्ष से सावधान रहने की आवश्यकता है. पेट से संबंधित परेशानियां बढ़ सकती हैं. इष्ट मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन जल्दीबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय परेशानी में डाल सकता है. धन के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी. शिक्षा से जुड़े लोगों के उन्नति के योग हैं. बाल बच्चों की उन्नति होगी.

कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष कष्टदायक रहेगा. शनि की ढैया के कारण इस वर्ष परिश्रम के अनुरूप फल नहीं मिलेगा. हालांकि, विरोधी परास्त होंगे, लेकिन परिवार में मतभेद रहेगा. नौकरी के क्षेत्र में रुकावट आएगी और स्थान परिवर्तन से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. शारीरिक एवं मानसिक कष्ट से व्यर्थ की परेशानियां आएगी. किसी निकटतम व्यक्ति से सावधान रहने की आवश्यकता है, वहां से चोट की भी संभावना रहेगी. पारिवारिक कलह से मन खिन्न रहेगा. मिथ्या अपवाद का भय बना रहेगा. हालांकि, घर में मांगलिक कार्य होंगे.

सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए वर्ष 2024 सामान्य रहेगा. राहु के कारण मानसिक और शारीरिक पीड़ा हो सकती है. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे, आपसी क्लेश से मन व्यथित रहेगा. व्यापार में सफलता मिलेगी, मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. किसी भी कार्य को सोच विचार कर करना उत्तम रहेगा. माता-पिता को तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा. नौकरी के पद में वृद्धि का अवसर प्राप्त होगा. कृषि से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. विद्यार्थी वर्ग अच्छा परिश्रम करके सफल होंगे, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा. ज्योतिषआचार्य ने बताया कि उनके मान-सम्मान में तथा धन में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा का योग है. किसी भी विशेष परिस्थिति में स्थान परिवर्तन हो सकता है. परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, संतान के विषय में शुभ सूचना प्राप्त होगी. पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी. कोर्ट कचहरी के कार्य में धन खर्च होगा, परंतु सफलता मिलेगी. बंधु बंधावों से विवाद हो सकता है. संतान प्राप्ति का योग है इस राशि के जातकों का रुका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी पेशा वालों के शुभ समाचार होंगे, विद्यार्थी वर्ग सफल होंगे.

तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा. व्यापारिक संबंध अच्छे होंगे, परंतु व्यापारिक लेने-देन में सावधानी रखनी चाहिए. परिवार में व्यर्थ के विवाद से मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. किसी मध्यस्थ के द्वारा जमीनी लेनदेन में नुकसान संभव है. व्यर्थ की यात्रा से कष्ट होगा. रक्तचाप की अनदेखी से स्वास्थ्य की परेशानी बढ़ सकती है. घर में चोरी और अग्निकांड हो सकती है. मांगलिक कार्यों में देरी होगी और दांपत्य जीवन बाधित रहेगी.

वृश्चिक राशि: इस वर्ष वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैया का प्रभाव रहेगा. मन अज्ञात कारणों से आशंकित रहेगा. खान-पान में अधिकता से बचना होगा. इस राशि के जातकों के कार्य स्थल अथवा कार्यभार में परिवर्तन के योग हैं. विरोधियों का वर्चस्व रहेगा, दांपत्य जीवन में कटुता और संतान से मतभेद से मन खिन्न रहेगा. निरर्थक यात्रा का योग है. भूमि व भवन के मामले सुलझाने में समय व्यतीत होगा. जमीन का क्रय-विक्रय हो सकता है.

धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा. संतान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. इस राशि के जातकों के भू विवाद बढ़ेंगे. शुरू में रोजगार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. किसी नए कार्य का श्रीगणेश होगा. सरकारी कार्य में बाधा आएगी, रोग से मुक्ति मिलेगी. इस राशि के लोगों के लिए दूरस्थ स्थान की यात्रा होगी. परिवार में मांगलिक कार्य होंगे और नौकरी में किसी नए पदभार का अवसर मिलेगा.

मकर राशि: मकर राशि पर भी इस वर्ष शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा. जातक के जीवन में मानसिक तनाव आएगा. हर कार्य में अवरोध उत्पन्न होगा. उनके दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा. अपमानजनक स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है. उनका स्वास्थ्य खराब रहेगा. आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. घर में चोरी हो सकती है. मांगलिक कार्यों में देरी संभव है, वाहन दुर्घटना की भी संभावना है. उन्हें खान-पान में अधिकता से बचना चाहिए.

कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों को भी इस वर्ष शनि की साढ़े साती का प्रभाव रहेगा, हालांकि यह मध्य प्रभाव में रहेगा. इस कारण सरकारी कार्यों में प्रारंभिक बाधा के बाद सफलता मिलेगी. व्यर्थ के कार्यों में समय नष्ट होगा, मतभेद और वाद-विवाद अधिक होंगे. पत्नी को पीड़ा होगी. लेकिन संतान की उन्नति होगी. राजकीय भय बना रहेगा, उनके कार्य में उन्हें पदोन्नति होगी. भूमि व भवन के मामलों में मामूली सफलता मिलेगी. आलस के कारण इस राशि के जातकों के कई कार्य बिगड़ सकते हैं.

मीन राशि: इस वर्ष मीन राशि वालों को चढ़ती साढ़े साती के प्रभाव का सामना करना पड़ेगा. उनके घरेलू वातावरण में उदासीनता रहेगी. व्यापार में उतार-चढ़ाव के बाद सफलता मिलेगी. किसी भी प्रिय वस्तु की हानि होगी. काम के बोझ से मानसिक तनाव रहेगा. अधिकारियों से वैचारिक मतभेद होंगे. पत्नी का स्वास्थ्य बधायुक्त रहेगा. कई नई योजनाएं बनेगी. इस राशि के जातकों को इस वर्ष उचित निर्णय लेने में सफलता प्राप्त होगी, लेकिन इन्हें बहुमूल्य धातुओं को संभाल कर रखना होगा. किसी निकट संबंधी का निधन भी संभव है. भूमि भवन का क्रय-विक्रय होगा. वाहन खरीदने का भी योग है. परिवार में मांगलिक कार्य भी संपन्न होंगे.

Tags: Astrology, Bihar News, Dharma Aastha, Jamui news, Religion 18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments