Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeLife Style2024 में इन 5 राशियों के घर बजेगी शहनाई, चट मंगनी पट...

2024 में इन 5 राशियों के घर बजेगी शहनाई, चट मंगनी पट विवाह के बन रहे योग


 परमजीत कुमार/देवघर.नया साल कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है. ज्योतिषविदों की माने तोनया साल कुछ राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है. नया साल कुछ राशि वालों के जीवन मे खुशियांलेके आने वालाहै. वैसे भी हर कोई चाहता है किनएसाल की शुरुआत बेहद शुभ हो. कई जातक शादी को लेकर काफी चिंतित रहते है किइस साल विवाह तोनहीं हो पाया.अब नएसाल में विवाह का योग बनेगा यानहीं. तोयह चिंता हम आपकी दूर कर देते है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कई ग्रह नक्षत्र ऐसे बन रहे है जिससे कई राशि जातक वाले के कुंडली मे विवाह का योग बन रहा है?

क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि नए साल में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति बदलने वाली है. ऐसे मे 12 राशियों के ऊपर प्रभाव पड़ने वाला है. वहीं कई ऐसे राशि हैं जिसका नए साल में विवाह का प्रबल योग बन रहा है. विवाह के कुंडली मे गुरु और शुक्र शुभ भाव होना जरुरी है. वही नये साल मे पांच ऐसे राशि है जिनके कुंडली मे शुक्र और गुरु रहने के कारण विवाह का योग बनेगा. इनमें मेष, वृषभ, सिंह, धनु और मीन राशि शामिल है.

मेष राशिः इस राशि वालोंके लिए नया साल शानदार रहने वाला है. कुंवारे जातक के लिए नया साल शादी का प्रबल योग बन रहा है.मेष राशि जातक के शहनाई बजेगी. जीवनसाथी के साथ विवाह के रिश्ते ज्यादा मजबूत होंगे.प्रेम विवाह मे भी आप सफलता पाने वाले है.

वृषभ राशिः इस राशि वालोंके लिए नया साल यानी 2024 बढ़िया रहने वाला है.अगर आप लम्बे अरशे से अपने लाइफ पार्टनर की तलाश मे है तोह नया साल मे आपकी खोज समाप्त होने वाली है.नये साल मे आप विवाह के बंधन मे बंध जायेंगे.वही शादी हो जाने के बाद आप दोनों का एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ने वाला है.

सिंह राशिः इस राशि वालोंके लिए नया साल प्रेम संबंध मामलो मे बहुत ही खास रहने वाला है.विवाह की दृश्टिकोण से नया साल यानी 2024फलदायी रहने वाला है. विवाह के प्रबल योग बन रहे है.प्रेम संबंध मामलो मे लड़का लड़की के घर वालों के सहमति मिल सकती है. शुक्र और गुरु मज़बूत रहने के कारण उससे विवाह करने का योग बन रहा है

धनु राशिः इस राशिवालों के लिए नया साल विवाह के दृश्टिकोण से शानदार रहने वाला है.कुंवारे जातक के जीवन मे कई बदलाव आने वाले है. कुंडली मे शुक्र की स्थिति मजबूत रहने के कारण विवाह मे जो भी बाधा आरही है वह समाप्त हो जाएगा और विवाह का योग बन रहा है.

मीन राशिः इस राशि वालों के लिए नया साल बहुत ही शुभ रहने वाला है. मीन राशि जातक के कुंडली मे गुरु मजबूत रहने वाला है जिसके कारण नये साल यानी 2024मे विवाह का प्रबल योग बन रहा है.जो भी जातक रिलेशनशिप मे है और अपने पार्टनर से शादी करना चाहते है उनको सफलता मिलने वाली है.

Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Religion 18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments