अनुज गौतम / सागर. नया साल शुरू होने के लिए अब कुछ दिन ही शेष रह गए है. साल बदलने के साथ ही कुछ राशि के जातकों की किस्मत भी बदलने वाली है. नए साल में राहु गुरु और शनि के गोचर करने का संयोग 1000 साल बाद बन रहा है. ऐसे में मेष राशि के जातक के लिए साल 2024 कैसा रहने वाला है. किन छोटे-छोटे उपाय से उनकी किस्मत में धन आएगा, विवाह के योग बनेंगे, सरकारी नौकरी में तरक्की होगी, व्यापार में उन्नति होगी, परिवार से कैसे सहयोग मिलेगा, यह सब ज्योतिष आचार्य से जानेंगे.
सागर के ज्योतिष आचार्य पंडित अनिल कुमार पांडे बताते हैं कि मेष राशि, राशि चक्र की पहली राशि है. इस राशि का स्वामी मंगल है. अगर सूर्य इस राशि में निवास करते हैं तो वे उच्च के कहे जाते हैं और अगर शनि निवास करते हैं तो उन्हें नीच का कहा जाता है.
पहले नहीं था ऐसा संयोग
पिछले वर्ष 20 अप्रैल 2023 को गुरु ने मेष राशि में प्रवेश किया था. इस वर्ष 1 मई 2024 के 5:30 सायंकाल से वे वृष राशि में गोचर करेंगे. इसके उपरांत 9 अक्टूबर को 8:05 रात से वृष राशि में वक्री होंगे तथा इस वर्ष भर वक्री रहेंगे . इसी प्रकार शनि ग्रह 20 फरवरी 2023 से कुंभ राशि में है और वे इस पूरे वर्ष कुंभ राशि में रहेंगें . 30 जून के 9:37 दिन से शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे.
शनि 16 नवंबर के 6:56 प्रातः से पुनः कुंभ राशि में मार्गी हो जाएंगे .पिछले वर्ष 28 अक्टूबर 2023 को राहु ने मीन राशि में प्रवेश किया था और वर्ष 2024 में पूरे वर्ष में मीन राशि में ही रहेंगे. पिछले 1000 वर्षों में राहु गुरु और शनि का यह संयोग नहीं था. अन्य ग्रह जैसे सूर्य मंगल शुक्र आदि महीने के अनुसार बदलते रहेंगे .
जानिए कैसा रहेगा आपका साल
धन उपार्जन:-वर्ष के प्रारंभ से 30 जून तक गलत रास्ते से धन आने का योग बन रहा है. इसके अलावा 7 मार्च से 31 मार्च के बीच में धन आने का थोड़ा उत्तम योग है . 19 मई से 14 जून के बीच में भी धन आने की आशा की जा सकती ह जून महीने के उपरांत धन आने की मात्रा में काफी कमी आ सकती है.
उपाय-आपको शनि देव की पूजा करनी चाहिए…
करियर:-करियर के लिए यह वर्ष आपके लिए ठीक-ठाक है. फरवरी और मार्च के महीने में आपके करियर में थोड़ा उछाल आ सकता है.इस वर्ष आपकी अपने अधिकारियों से संबंध सामान्य रहेंगे । 5 फरवरी से 14 मार्च तथा सितंबर और अक्टूबर के महीनों में में आपको अधिकारियों से सतर्क भी रहना चाहिए.
उपाय-इस वर्ष आपको लगातार प्रतिदिन काले कुत्ते को अपने हाथ से रोटी खिलाना चाहिए.
भाग्य:-30 अप्रैल तक आपका भाग्य बराबर आपका साथ देगा उसके उपरांत भाग्य द्वारा साथ दिए जाने में थोड़ी कमी आ सकती है 30 अप्रैल के बाद भाग्य से आपको मदद मिलन कम हो जाएगा. इस अवधि के बाद आपके काम आपके पुरुषार्थ के कारण ही हो पाएंगे. आपको अपने प्रमुख कार्य 1 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच में कर लेना चाहिए.
उपाय- किसी विद्वान ब्राह्मण से अपनी कुंडली को दिखवा कर पुखराज धारण करना चाहिए .
परिवार-परिवार का आशय व्यक्ति का अपना परिवार तथा उसके भाई बहन और माता-पिता होते हैं.आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध जून जुलाई और दिसंबर के महीने में बहुत अच्छे रहेंगे. जनवरी-फरवरी और मार्च के बीच में सामान्य रहेंगे. अगस्त और सितंबर के महीने में आपका अपने भाई-बहनों से संबंध खराब हो सकता है.पिताजी का स्वास्थ्य जनवरी से 15 फरवरी तक तथा जुलाई और अगस्त के महीने में थोड़ा खराब हो सकता है. 15 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक उनका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. अक्टूबर , नवंबर और दिसंबर के महीने में भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा. 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच में उनके स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दें. माता जी का स्वास्थ्य फरवरी और मार्च के महीने में थोड़ा खराब होगा .उनका स्वास्थ्य जुलाई और अगस्त में अच्छा रहेगा बाकी महिनों में सामान्य है .
उपाय :- माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य के लिए आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करवाए….
स्वास्थ्य- जनवरी-फरवरी मार्च और अप्रैल के महीने में आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. साल भर में कभी भी चर्म संबंधी कोई रोग आपको हो सकता है .सामान्य आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा अप्रैल के महीने के बाद पेट संबंधी कोई कष्ट आपको हो सकता है .
उपाय:-आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का पूरे साल भर प्रतिदिन पाठ करें .
व्यापार- इस पूरे वर्ष आपको अपने व्यापार में लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है. इसके अलावा मार्च के महीने में आपको विशेष लाभ हो सकता है . अगर आप लोहा वहां वाहन या बिजली का कारोबार करते हैं तो यह वर्ष आपके लिए सामान्य से बहुत अच्छा है.
उपाय-आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें.
विवाह-इस वर्ष अप्रैल तक आपको विवाह के अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं . परंतु आप को उन प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई करना पड़ेगी .सितंबर और अक्टूबर 2024 में भी आपको विवाह के उत्तम प्रस्ताव प्राप्त होंगे .इसके अलावा आपके नवमांश कुंडली के सप्तमेश की दशा में भी आपका विवाह हो सकता है .
उपाय -आपको चाहिए कि आप हर शुक्रवार को मंदिर में जाएं और वहां पर गरीबों के बीच में चावल का दान दें .
मकान-अगर आप प्रयास करेंगे तो आप सितंबर और अक्टूबर के महीने में मकान जमीन कर आदि खरीद सकते हैं इस वर्ष इस तरह के बड़े खर्चों के होने की उम्मीद भी है .
उपाय-आपको चाहिए कि आप मोती की माला को धारण करें.
वार्षिक उपाय-ऊपर हर विषय पर अलग-अलग उपाय दिए गए हैं. ये उपाय केवल उस विषय विशेष के लिए ही हैं. जैसे कि अगर आप मकान खरीदना चाहते हैं और मकान खरीदने का कार्य नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मोती की माला धारण करना चाहिए.अपने संपूर्ण कष्टों के निवारण के लिए आपको चाहिए कि आप इस वर्ष गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ प्रतिदिन करें .यह वार्षिक राशिफल लग्न राशि के हिसाब से बनाया गया है अतः अगर आप पर शनि की साडेसाती चल रही है तो आपको विशेष सतर्क रहना चाहिए
राशि स्वामी- मंगल
राशि नामाक्षर- चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ
.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Varshik Rashifal
FIRST PUBLISHED : December 12, 2023, 07:50 IST