Home Sports 2026 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े महारथी, संन्यास लेकर फैंस को किया मायूस

2026 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े महारथी, संन्यास लेकर फैंस को किया मायूस

0
2026 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े महारथी, संन्यास लेकर फैंस को किया मायूस

[ad_1]

2026 टी20 विश्व कप संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. हालांकि आगामी टूर्नामेंट की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है. दरअसल टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के बाद वेस्टइंडीज के तूफानी बैटर निकोलस पूरन ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 

निकोलस पूरन ने लिया संन्यास

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज और टी20 क्रिकेट के धुरंधर निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने महज 29 साल की उम्र में ही इतना बड़ा फैसला ले लिया. पूरन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इसकी घोषणा की.

उन्होंने आईपीएल 2025 के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया था. निकोलस ने वेस्टइंडीज क्रिकेट से इंग्लैंड व आयरलैंड सीरीज में उन्हें न चुनने की गुजारिश की थी. इसके कुछ ही दिनों बाद तूफानी बल्लेबाज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. 

ये भी पढ़ें: संन्यास के 5 साल बाद धोनी को मिला सबसे बड़ा सम्मान, केवल इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है हासिल

क्लासेन भी हो चुके हैं रिटायर

हेनरिक क्लासेन ने 2 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के नए कोच के साथ कुछ विवाद हुआ था. क्लासेन इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा टी20 लीग को प्राथमिकता देना चाहते थे.

वहीं कोच ने आते ही खिलाड़ियों को यह स्पष्ट कर दिया था, कि हर कोई अपने देश को पहले रखे. यही वजह रही कि क्लासेन ने महज 33 की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को टाटा बाय-बाय कह दिया. 

कुछ ऐसा रहा दोनों का करियर

टी20 क्रिकेट के इन दोनों महारथियों के करियर पर नजर डालें तो निकोलस पूरन ने 2016 में डेब्यू करने के बाद से 106 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 136.39 के स्ट्राइक रेट से 2275 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतकीय पारियां निकली. पूरन का टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर 98 है. हेनरिक क्लासेन की बात करें तो दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर ने साउथ अफ्रीका के लिए 2018 में डेब्यू किया.

जिसके बाद से उन्होंने 58 टी20 मुकाबलों में शिरकत की. क्लासेन के नाम इस फॉर्मैट में 1000 रन दर्ज है. इस दौरान उनका 141.84 का स्ट्राइक रेट रहा है. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पांच फिफ्टी ठोकी. 81 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.  

ये भी पढ़ें: Irfan Pathan: रोहित-विराट के जाते ही, इरफान पठान की कमेंट्री में हुई वापसी, इंग्लैंड सीरीज में आएंगे नजर



[ad_2]

Source link