परमजीत कुमार/देवघर. जब भी ग्रह किसी राशि में गोचर करता है या अस्त होता है तो इसका असर राशियों पर पड़ता है. किसी राशि पर यह सकरात्मक तो किसी पर नकरात्मक प्रभाव डालता है. 22 जून को अहले सुबह बुध ग्रह वृषभ राशि में अस्त हो रहा है. बुध ग्रह बुद्धि, तर्क, शिक्षा और संचार कौशल का कारक है. बुध के कमजोर होने पर जातकों में असुरक्षा की भावना, एकाग्रता की कमी, ग्रहण शक्ति की कमी, स्मृति हानि हो सकती है.
बैद्यनाथधाम के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि 22 जून को सुबह 4 बजकर 3 मिनट पर बुध ग्रह वृषभ राशि में अस्त हो रहा है. वृषभ, कर्क और सिंह राशि पर इसका नकरात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. इन राशि के जातकों के जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. इन्हें भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. इन्हें संभलकर रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं राशियों पर क्या होगा असर…
वृषभ राशिः बुध के अस्त हो जाने से वृषभ राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. इनके खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है. जिससे बजट गड़बड़ा सकता है. आय की कमी होने से मानसिक चिंता रहेगी. जातकों को तनाव हो सकता है.
सिंह राशिः इस राशि के जातकों का कार्य सफल नहीं होगा. जल्दबाजी में कोई कार्य हाथ में न लें. पहले अच्छे से सोच समझ लें. आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आमदनी से ज्यादा खर्च उठाना पड़ सकता है. यात्रा करते समय सावधान रहें. लाभ की संभावना कम है.
कर्क राशिः बुध का वृषभ राशि में अस्त होने से कर्क राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या से आप गुजर सकते हैं. घर में वाद-विवाद बढ़ेगा. अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें. गुस्से में कोई भी फैसला न करें. कई महत्त्वपूर्ण व्यापारिक सौदे इस दौरान आपके हाथ से निकल सकते हैं. बहुत से लोग अपनी नौकरी बदल सकते हैं या छोड़ सकते हैं. क्योंकि वे अपने काम से संतुष्ट नहीं हैं.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : June 13, 2023, 14:34 IST