Home Business 23 रुपये के शेयर ने 15 दिन में ही 1 लाख को बना दिया ₹3.38 लाख, लगातार अपर सर्किट में स्टॉक

23 रुपये के शेयर ने 15 दिन में ही 1 लाख को बना दिया ₹3.38 लाख, लगातार अपर सर्किट में स्टॉक

0
23 रुपये के शेयर ने 15 दिन में ही 1 लाख को बना दिया ₹3.38 लाख, लगातार अपर सर्किट में स्टॉक

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: शेयर बाजार में पिछले एक महीने से एक शेयर चर्चा में है। यह शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। यह शेयर एसबीईसी शुगर (SBEC Sugar) का है। आज बुधवार को एसबीईसी शुगर का शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 77.90 रुपये पर पहुंच गया। 15 कारोबारी दिन पहले इस शेयर की कीमत मात्र 23 रुपये ही थी। यानी इस दौरान यह शेयर 238% का छप्परफाड़ मुनाफा (Multibagger return) दिया है। इस अवधि में अगर किसी निवेशक ने मोदी ग्रुप के इस शेयर 1 लाख लगाए होते तो उसे अब तक 3.38 लाख रुपये का फायदा हो जाता।

कंपनी को भी तेजी की वजह पता नहीं

आपको बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज ने शेयरों के प्राइस मूवमेंट को लेकर एसबीईसी शुगर (SBEC Sugar) से स्पष्टीकरण मांगा था। कंपनी ने अपने जवाब में कहा है कि फिलहाल हमारे पास कोई ऐसी इंफॉर्मेशन नहीं है, जो कि कंपनी के शेयरों के प्राइस मूवमेंट पर असर डाले। 

यह भी पढ़ें- एक सवाल और खत्म हुई एलन मस्क की बादशाहत, 24 घंटे में डूब गए ₹63000 करोड़, 2 साल के लो पर नेटवर्थ

YTD में 234.33% चढ़ा भाव

एसबीईसी शुगर (SBEC Sugar) के शेयर इस साल YTD में अब तक 234.33% चढ़ गया है। वहीं, पिछले दो साल में यह शेयर लगभग 938% से ज्यादा चढ़ गया है। बता दें कि कंपनी के शेयर 11 दिसंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7.50 रुपये के स्तर पर थे। एसबीईसी शुगर के शेयर 21 दिसंबर 2022 को 77.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 11 दिसंबर 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.38 लाख रुपये होता। 

[ad_2]

Source link