Infinix Zero 30 5G की कीमत और उपलब्धता:
Infinix Zero 30 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। पहला वर्जन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसकी कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 24,999 रुपये है। इसे गोल्डन हावर और रोम ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। Infinix Zero 30 5G की डिलीवरी 8 सितंबर से शुरू होगी। इस फोन के साथ कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए इनके बारे में भी जानते हैं।
बैंक ऑफर्स की बात करें तो अगर आपके पास Axis बैंक क्रेडिट कार्ड है तो 2,000 रुपये छूट का लाभ ले सकते हैं। वहीं, 23,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिाय जाएगा। आप नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प का लाभ भी लिया जा सकेगा।
Infinix Zero 30 5G के फीचर्स:
इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 108MP का है। दूसरा 13MP का और तीसरा 2MP का है। फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।