मद्रास हाई कोर्ट में मंगलवार को उस समय अद्भुत नजारा देखने को मिला जब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने 14 जून को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी की वैधता पर एक खंडपीठ के सामने गर्मागरम बहस की। सॉलिसिटर जनरल मेहता ने जब तर्क दिया कि ईडी द्वारा मंत्री को गिरफ्तारी से पूर्व नोटिस जारी करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि उसका इरादा जांच के आधार पर उन्हें “सामने” लाने का था, इस पर पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सवाल किया कि क्या एजेंसी के पास किसी भी व्यक्ति की हिरासत मांगने का अधिकार है। उन्होंने कहा, “ईडी पुलिस नहीं है, इसलिए उसके पास किसी भी आरोपी की हिरासत मांगने का कोई अधिकार नहीं है।” पढ़ें पूरी खबर…
24 राज्यों में आज भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली-UP में खूब बरसेंगे बादल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मानसून पंजाब और गुजरात में और आगे की ओर बढ़ गया है। देश के पूर्वी, मध्य, उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी राज्यों में पांच दिन मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान 24 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। जिन राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान है उनमें उत्तर पश्चिम के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा शामिल हैं। उधर मध्य भारत के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिम भारत के गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी के साथ दक्षिण भारत के कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और उत्तर पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश होने का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर…
गडकरी का कमाल, चीन पीछे छूटा; दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क
दुनिया भर में सबसे बड़े सड़क नेटवर्क के मामले में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। केंद्र सरकार ने पिछले नौ साल में देशभर में लगभग 54 हजार किलोमीटर नए राष्ट्रीय राजमार्गों का जाल बिछाया है। भारत ने 1.45 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण कर चीन को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में सरकार के पिछले नौ वर्षों में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत का सड़क नेटवर्क 59 प्रतिशत बढ़कर दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर…
आसमान पर पहुंची टमाटर की कीमत, 120 के पार, हरी सब्जियां महंगी
महज एक हफ्ते पहले तक 40 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर के भाव 6 गुना बढ़कर 120 रुपये पर पहुंच गए हैं। टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों के रेट भी आसमान छूने लगे हैं। चार दिन पहले तक देशी परवल 60 से सीधे 100 रुपये किलो पर पहुंच गया है। बीन्स (बोड़ो) 40 से 80 रुपये किलो बिका। मंगलवार को यूपी के कुशीनगर के अधिकतर बाजारों में भिंडी भी 60 रुपये किलो बिकी। केवल आलू-प्याज के दाम ही कम हैं। दिल्ली की आजादपुर थोक मंडी में पिछले दो दिनों में टमाटर का रेट तीन गुना हो गया है. एक टमाटर व्यापारी ने बताया कि कमी के कारण उन्हें उत्तर प्रदेश और हरियाणा से टमाटर नहीं मिल रहे हैं और अब वे सप्लाई के लिए बेंगलुरु पर निर्भर हैं। पढ़ें पूरी खबर…
आदिपुरुष के खिलाफ हाईकोर्ट की कार्यवाही के बीच सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका
‘आदिपुरुष’ पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले तो लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर अपना विरोध प्रदर्शित कर रहे थे। लेकिन, अब मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है। एक तरफ, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला से जवाब मांग रही है। वहीं दूसरी तरफ, फिल्म पर बैन लगाने की मांग करने वाली याचिका सुप्रिम कोर्ट में दायर हो गई है। वकील ममता रानी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने फिल्म के मेकर्स पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर…