Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeNational24 अप्रैल को शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा चीन

24 अप्रैल को शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा चीन


बीजिंग, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। चीन स्थानीय समयानुसार 24 अप्रैल को 17 बजकर 17 मिनट पर शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित करेगा। क्रू दल छन तुंग, छन चोंगरुइ और वांग च्ये से गठित है। छन तुंग कमांडर होंगे।

बुधवार की सुबह शनचो-20 समानव अंतरिक्ष उड़ान कार्य पर संवाददाता सम्मेलन उत्तर पश्चिमी चीन के च्योछुएं उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में आयोजित हुआ। चीनी समानव अंतरिक्ष परियोजना के प्रवक्ता लिन शीछ्यांग ने यह खबर जारी की।

परिचय के अनुसार छन तुंग ने शनचो-11 और शनचो-14 समानव अंतरिक्ष उड़ान कार्य में भाग लिया था। दो साल के बाद वे फिर क्रू दल के कमांडर होंगे। छन चोंगरुइ और वांग च्ये पहली बार अंतरिक्ष उड़ान कार्य में हिस्सा लेंगे।

चीन की समानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना में यह 35वां उड़ान कार्य है। क्रू के सदस्य स्पेस स्टेशन में लगभग 6 महीने ठहरेंगे और कई वैज्ञानिक परीक्षाएं करेंगे और स्पेस वॉक भी करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि कार्य की विभिन्न तैयारियां स्थिरता से चल रही हैं। लांगमार्च-2 एफ वाई 20 वाहक रॉकेट प्रक्षेपण कार्य करेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments