Home Tech & Gadget 24 घंटे एंड्रॉयड यूजर्स की बातें सुन रहा था WhatsApp, गूगल ने फिक्स की दिक्कत

24 घंटे एंड्रॉयड यूजर्स की बातें सुन रहा था WhatsApp, गूगल ने फिक्स की दिक्कत

0
24 घंटे एंड्रॉयड यूजर्स की बातें सुन रहा था WhatsApp, गूगल ने फिक्स की दिक्कत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स करते हैं, ऐसे में इसमें प्राइवेसी से जुड़ी खामी होने का प्रभाव भी ढेरों पर पड़ेगा। पिछले महीने सामने आया था कि कई एंड्रॉयड यूजर्स के फोन का माइक्रोफोन यह ऐप लगातार ऐक्सेस कर रही थी। ऐप ने सफाई दी थी कि ऐसा एक बग के चलते हो रहा है और अब गूगल ने उस बग को फिक्स कर दिया है। 

टेक कंपनी गूगल ने एक ट्वीट में बग फिक्स करने की जानकारी दी है। गूगल ने लिखा, “एक हालिया एंड्रॉयड बग के चलते चुनिंदा वॉट्सऐप यूजर्स को प्राइवेसी से जुड़े इंडिकेटर्स दिखाए जा रहे थे और एंड्रॉयड प्राइवेसी डैशबोर्ड में दिख रहा था कि फोन का माइक्रोफोन वॉट्सऐप की ओर से लगातार ऐक्सेस किया जा रहा है।” कई यूजर्स इस इंडिकेटर के चलते बेहद चिंतित थे। 

WhatsApp कॉलिंग का मजा अब PC और लैपटॉप पर भी, यह है तरीका

ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर करें अपडेट

गूगल ने कहा है कि यूजर्स को यह खामी फिक्स करने के लिए मेसेजिंग ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लेना चाहिए। कंपनी ने लिखा, “हम वॉट्सऐप को इस पार्टनरशिप के लिए धन्यवाद देते हैं और यूजर्स को हुए किसी भी तरह के कन्फ्यूजन के लिए माफी मांगते हैं।” इस खामी की जानकारी एक ट्विटर इंजीनियर की ओर से दी गई थी और एलन मस्क ने भी इसपर चिंता जताई थी। 

बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का ऐक्सेस

मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में कॉलिंग से लेकर वॉइस रिकॉर्डिंग्स जैसे फीचर्स का फायदा यूजर्स को देने के लिए माइक्रोफोन की परमिशन देनी होती है। बीते दिनों ट्विटर इंजीनियर Foad Dabiri ने बताया था कि वॉट्सऐप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन ऐक्सेस कर रहा था। ऐप ऐसे वक्त में भी माइक्रोफोन इस्तेमाल कर रही थी, जब यूजर सो रहा था। 

वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग पर कपड़े उतारने लगी लड़की, देखते ही बेहोश हुआ युवक; जानें पूरा मामला

वॉट्सऐप ने बग को बताया था जिम्मेदार

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी से जुड़ी दिक्कत के चलते परेशान हुए यूजर्स को कंपनी ने साफ किया था कि उनकी बातें नहीं सुनी जा रही हैं। वॉट्सऐप ने बताया था कि एंड्रॉयड प्राइवेसी डैशबोर्ड की ओर से दिखाए जा रहे नोटिफिकेशंस एक बग की वजह से दिख रहे हैं। दावा है कि इस बग को फिक्स किए जाने से पहले भी यूजर की बातें माइक्रोफोन के जरिए नहीं सुनी जा रही थीं। 

[ad_2]

Source link