
[ad_1]
परमजीत कुमार/देवघर. जब भी कोई ग्रह किसी राशि में गोचर करता है तो राशियों पर इसका असर दिखता है. वहीं 24 जून को बुध ग्रह मकर राशि मे गोचर करने जा रहा है. बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि ग्रहों के एक से दूसरे राशि में जाने से राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. वहीं बुध के मिथुन राशि में प्रवेश करने से कई राशियों के ऊपर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है तो कइयों पर इसका अशुभ असर देखने को मिलेगा.
बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल लोकल 18 को बताया कि 24 जून से लेकर 09 जुलाई तक बुध ग्रह सूर्य के साथ मिथुन राशि में रहेगा. साथ ही बुधादित्य योग भी बन रहा है. ऐसे में मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर सबसे फलदायी साबित होने वाला है. साथ ही कन्या, वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को भी आर्थिक लाभ होने वाला है.
वृषभ राशिः इस राशि के जातकों के लिए समय बेहद शुभ रहने वाला है. नौकरी-पेशा वालों के लिए करियर संबंधी परेशानियां दूर होंगी. आय में बढ़ोतरी होगी. वहीं धनवर्ष भी होने की संभावना है. समय अनुकूल रहने वाला है.
मिथुन राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहने वाला है. मिथुन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ पहुंचने वाला है. जो मीडिया के क्षेत्र मे कार्य कर रहे है. उनको आर्थिक लाभ पहुंचेगा. साथ ही उनकी पदोन्नति होने की संभावना है. माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ रहने वाला है. घर परिवार के छोटे सदस्यों का पूरा सहयोग हासिल होगा. इस दौरान आपके कारोबार का विस्तार होगा.
कन्या राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर शुभ रहने वाला है. कहीं भी अगर अटका हुआ धन है तो वह प्राप्त होगा. साथ ही जातकों के बौद्धिक क्षमता में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा खासा सहयोग प्राप्त होगा. जीवन साथी व माता का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा.
सिंह राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद शुभ रहने वाला है. जातको को आर्थिक लाभ पहुंचना वाला है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. जो लोग नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह समय बेहद अच्छा रहने वाला है. जॉब मिलने की संभावना है. व्यापार कर रहे जातकों के लिए अच्छा समय रहने वाला है. निवेश करने पर लाभ की प्राप्ति होगी.
तुला राशिः इस राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ रहने वाला है. ख़राब समय अब सही हो जाएगा. समाज में मान सम्मान की बढ़ोतरी होगी. साथ ही घर मे कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है. मन उत्साह से भरा रहेगा. घर पर पारिवारिक माहौल अच्छा रहने वाला है.
.
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 16:22 IST
[ad_2]
Source link