Home Tech & Gadget 240W की चार्जिंग कुछ भी नहीं! Infinix ला रहा इससे भी तेज चार्ज होने वाला फोन

240W की चार्जिंग कुछ भी नहीं! Infinix ला रहा इससे भी तेज चार्ज होने वाला फोन

0
240W की चार्जिंग कुछ भी नहीं! Infinix ला रहा इससे भी तेज चार्ज होने वाला फोन

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन्स की बैटरी चार्जिंग टेक्नोलॉजी काफी अडवांस हो गई है। हाल में रियलमी ने 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले अपने पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 3 को लॉन्च किया था। यह अभी मार्केट में उपलब्ध सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। रियलमी के इस ताज को अब इनफीनिक्स छीनने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इनफीनिक्स आजकल 260W की चार्जिंग वाले स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और यह जल्द लॉन्च हो सकता है। 

साल के आखिर में आ सकता है फोन

बताया जा रहा है कि कंपनी 260 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाले फोन को इस साल के आखिर में लॉन्च करेगी। खास बात यह है कि कंपनी इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को अगले हफ्ते ही दुनिया के सामने पेश कर सकती है। जीएसएम अरीना को इस अपकमिंग चार्जिंग टेक्नोलॉजी को ऑफर करने वाले चार्जर का फोटो मिला। शेयर किए गए फोटो में Infinix 260W Thunder Charge चार्जर को देखा जा सकता है। 

फोटो में जिस फोन के बगल में इस चार्जर को रखा गया है, वह रियर डिजाइन से इनफीनिक्स जीरो अल्ट्रा हैंडसेट लगा रहा है। यह फोन 180 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। कंपनी की अपकमिंग चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में कहा जा रहा है कि यह 4-वे 100 वॉट चार्ज पंप और AHB (Advanced High-Performance Bus) सर्किट डिजाइन वाला है। इसमें कंपनी सेफ चार्जिंग कंट्रोल भी ऑफर करने वाली है। 

OnePlus ला रहा एक और जबर्दस्त फोन, 80W की चार्जिंग के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

9 मार्च को उठ सकता है पर्दा

एक रिपोर्ट के अनुसार 260 वॉट की चार्जिंग टेक्नोलॉजी 9 मार्च को लॉन्च हो सकती है। इनफीनिक्स इस चार्जिंग को कौन से फोन में ऑफर करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। हो सकता है कि यह इनफीनिक्स जीरो अल्ट्रा के मोडिफाइज वेरिएंट में दिखे। बताते चलें कि कंपनी आजकल अपनी 100 वॉट की वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है।  

(Photo: gadget match)

[ad_2]

Source link