ऐप पर पढ़ें
नॉइज ने अपनी स्मार्टवॉचेज की रेंज को बढ़ाते हुए Noise ColorFit Hexa को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की इस लेटेस्ट वॉच का डिजाइन ऐपल वॉच से इंस्पायर्ड है। कंपनी की नई वॉच कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है। इसमें 7 दिन तक की बैटरी लाइफ दी गई है। इसके अलावा यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और कई हेल्थ सेंसर्स भी ऑफर करती है। वॉच की कीमत 2499 रुपये है। इसे यूजर नॉइज इंडिया की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इसकी सेल 24 जनवरी यानी कल से शुरू होगी। कंपनी शुरुआती कुछ यूजर्स को इस वॉच की खरीद पर 300 रुपये का डिस्काउंट भी देगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस वॉच में 360×360 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। वॉच में आपको ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिलेगा। कंपनी की इस लेटेस्ट वॉच का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स तक का है। वॉच में आपको 100 से ज्यादा वॉच फेस का ऑप्शन मिलेगा। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए वॉच में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। ट्रू सिंक टेक्नोलॉजी से लैस इस वॉच में आपको डायल पैड, रीसेंट कॉल और फेवरेट कॉन्टैक्ट जैसे फीचर भी मिलेंगे।
वॉच में दिया गया रोटेटिंग क्राउन इसके लुक को और प्रीमियम बनाता है। इस वॉच को ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS डिवाइसेज के साथ पेयर किया जा सकता है। हेल्थ और फिटनेस के लिए भी इस वॉच में आपको कई जरूरी फीचर मिलेंगे। इनमें 3-स्टेज स्लीप ऐनालिसिस, SpO2 सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट शामिल है। वॉच की बैटरी काफी दमदार है।
13 हजार से कम में खरीदें Smart TV, डॉल्बी साउंड से घर बनेगा सिनेमा हॉल
कंपनी का दावा है कि यह वॉच सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक चल जाती है। वॉच में ऑफर किए जाने वाले अन्य फीचर्स में एआई वॉइस असिस्टेंट, नॉइज फिट ऐप, रिमाइंडर, वेदर अलर्ट, नोटिफिकेशन डिस्प्ले, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, कैल्कुलेटर और क्विक रिप्लाइ शामिल हैं।