Home Tech & Gadget 25 साल का हुआ Google, ऐसे मना रहा है अपना हैप्पी बर्थडे; मजेदार डूडल

25 साल का हुआ Google, ऐसे मना रहा है अपना हैप्पी बर्थडे; मजेदार डूडल

0
25 साल का हुआ Google, ऐसे मना रहा है अपना हैप्पी बर्थडे; मजेदार डूडल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

दिमाग में कोई सवाल आते ही पहले किताबें पलटी जातीं थीं और अब गूगल सर्च का सहारा लिया जाता है। गूगल कुछ इस तरह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है कि रोज 8.5 अरब से ज्यादा कीवर्ड्स इसपर सर्च किए जाते हैं। यह सर्च इंजन अपना 25वां जन्मदिन मना रहा है और इस मौके पर गूगल के होमपेज पर खास डूडल भी दिख रहा है। 

गूगल ने पिछले 25 साल के अपने सफर को डूडल के जरिए दिखाया है और मजेदार ढंग से अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है। अगर आप Google.com पर जाएं तो होमपेज पर Google के बजाय खास ढंग से आपको ‘G25gle’ लिखा नजर आएगा और खास GIF दिखेगा। यह डूडल दिखा रहा है कि कंपनी 25 साल का सफर पूरा कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें: ChatGPT को गूगल की सीधी टक्कर, आप भी फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं Bard AI चैटबॉट

डूडल पर क्लिक करते ही आएगा मजा

होमपेज पर दिख रहे डूडल पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सेलिब्रेशन कॉन्फेटी बिखर जाएगी। होमपेज पर एक के बाद एक गूगल लोगो के बदलते फॉन्ट्स और डिजाइन दिखाए गए हैं और आखिर में ‘G25gle’ दिखता है। इस डूडल पर क्लिक करने की स्थिति में आपको इसके बारे में बताया जाएगा और स्क्रीन पर कॉन्फेटी इफेक्ट दिखेगा। 

बिना परमिशन यूजर्स को ट्रैक कर रहा है गूगल, लगा 772 करोड़ रुपये का जुर्माना

सबसे नीचे दिखाए गए सेलिब्रेशन बटन पर टैप करते हुए आप बार-बार स्क्रीन पर कॉन्फेटी बिखेर पाएंगे। इसके साथ Share बटन भी दिख रहा है, जिसपर क्लिक करते हुए यह मजेदार सेलिब्रेशन एक्सपीरियंस बाकियों के साथ शेयर करने का विकल्प मिल जाएगा। गूगल ने इस डूडल के लिए एक डेडिकेटेड ब्लॉग पेज भी बनाया है और यूजर्स को धन्यवाद दिया है। 

कहां से हुई थी गूगल की शुरुआत?

गूगल की नींव स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम में मिले सर्जी ब्रिन और लैरी पेज ने मिलकर 90 के दशक में रखी थी। उन्होंने इस सर्च इंजन के साथ World Wide Web को इंटरनेट यूजर्स तक पहुंचाने का आसान तरीका खोजा और 4 सितंबर, 1998 को हुई शुरुआत के बाद 27 सितंबर, 1998 को Google Inc. की आधिकारिक स्थापना की गई। 

कंपनी के 25 साल पूरे होने पर CEO सुंदर पिचाई ने बीते दिनों एक ब्लॉग पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि इस महीने गूगल अपना 25वां जन्मदिन मनाएगा और यह अब सिर्फ एक सर्च बॉक्स तक सीमित नहीं रहा है। पिचाई ने कहा कि आज गूगल के पास 15 ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल करोड़ों लोग और बिजनेस कर रहे हैं। वहीं, 6 गूगल प्रोडक्ट्स का यूजरबेस 2 अरब से ज्यादा का है। 

[ad_2]

Source link