ऐप पर पढ़ें
वनप्लस के दो पॉप्युलर स्मार्टफोन पर अमेजन धमाकेदार डील दे रहा है। इन स्मार्टफोन्स का नाम OnePlus Nord 3 5G और OnePlus 11 5G है। डील में आप इन दोनों फोन को 24,900 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप इन फोन्स की कीमत को 2 हजार रुपये कर और कम कर सकते हैं। खास बात है कि इनमें से एक फोन के साथ आपको OnePlus Nord Buds 2R फ्री मिलेंगे। आप इन डिवाइसेज को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ऑर्डर कर सकते हैं। इन फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 100 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग दी गई है।
वनप्लस नॉर्ड 3 5G
8जीबी रैम औपर 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 33,999 रुपये है। अमेजन की डील में यह शानदार ऑफर्स के साथ मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 2 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत 24,900 रुपये तक कम हो सकती है। ऐसे में पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 33,999 – 24,900 यानी 9,099 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि पुराने फोन के बदले मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट उसके कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा। खास बात है कि अमेजन की डील में इस फोन को खरीदने पर आपको बड्स 2R भी फ्री मिलेंगे।
फीचर्स की बात करें तो फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 16जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आने वाले इस फोन में डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट लगा है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वनप्लस 11 5G
इस फोन की कीमत 56,999 रुपये है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को आप कई धांसू ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 2 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत 24,900 रुपये तक कम हो सकती है। फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 32,099 रुपये में आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED QHD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।
45% सस्ता हुआ यह धांसू फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर
फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
डिस्क्लेमर: यह स्टोरी हमने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दिए एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट के आधार पर बनाई है। एक्सचेंज ऑफर, गैजेट की कंडीशन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में कोई भी गैजेट लेने से पहले उसके प्राइस जरूर चेक कर लें।
(Photo: Android Authority)