[ad_1]
अभी तक स्टोर के फाइनल डिजाइन को दिखाया नहीं गया है लेकिन एप्पल ने एक प्रिव्यू जरूर दिया है। यह मुंबई की काली पीली टैक्सी से प्रेरित है। इसमें मौजूद आर्टवर्क में एप्पल के कई प्रोडक्ट्स और सेवाओं को दिखाया गया है। साथ ही ब्राइट “Hello Mumbai” मैसेज भी मिलेगा जो नए स्टोर से निकल रहे लोगों को दिखाई देगा।
इस ओपनिंग को सेलिब्रेट करने के लिए एप्पल ने आईफोन, आईपैड और मैक के लिए स्पेशल वॉलपेपर्स निकाले हैं। साथ ही स्टोर के लिए खासतौर से डिजाइन किया गया एप्पल का ‘Logo’ भी है। कंपनी “sounds of Mumbai” के नाम से स्पेशल एप्पल म्यूजिक प्लेलिस्ट भी प्रमोट कर रही है।
पिछले महीने एप्पल ने साउथ कोरिया में नया रिटेल स्टोर खोला है। अभी एप्पल ने यह कन्फर्म नहीं किया है की कंपनी का पहला एप्पल स्टोर भारत में किस दिन ओपन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link