Home Business 252 रुपये पर हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, इस डेट पर टिकी निवेशकों की निगाह 

252 रुपये पर हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, इस डेट पर टिकी निवेशकों की निगाह 

0
252 रुपये पर हो सकती है इस IPO की लिस्टिंग, इस डेट पर टिकी निवेशकों की निगाह 

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

पिछले कुछ महीनों के दौरान एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिला है। इसी में से एक कंपनी एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics IPO) भी है। कंपनी के आईपीओ की सब्सक्रिप्शन डेट समाप्त होने के बाद अब सभी की निगाहें शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई है। बता दें, ग्रे मार्केट की ताजा स्थिति बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है। 

क्या है ग्रे मार्केट प्रीमियम? (Elin Electronics IPO GMP today)

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी आज 5 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है। बीते 4 कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार की जो हालात रही है उसके हिसाब से देखें तो ये जीएमपी निवेशकों के लिए खतरे की घंटी है। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 247 रुपये था। इस हिसाब से कंपनी की लिस्टिंग 252 (₹247 + ₹5) रुपये पर हो सकती है। 

शेयर बाजार के बुरे दौर में भी ये 3 कंपनियों कर रही हैं मालामाल

कैसे चेक करें कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट – 

बीएसई की वेबसाइट से ऐसे करें चेक – 

1- सबसे पहले – bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं। 

2- एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ 

3- एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ एप्लीकेशन नंबर

4- अपना पैन डीटेल्स साझा करें।

5- ‘I’m not a robot’ पर क्लिक करें। 

6- सब्मिट करें। 

बता दें, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2022 तक ओपन था। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 27 दिसंबर 2022 और कंपनी की लिस्टिंग 30 दिसंबर 2022 को हो सकती है। 

[ad_2]

Source link