Home Tech & Gadget 256GB स्टोरेज वाला देश का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 12GB रैम और बवाल फीचर्स

256GB स्टोरेज वाला देश का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 12GB रैम और बवाल फीचर्स

0
256GB स्टोरेज वाला देश का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, 12GB रैम और बवाल फीचर्स

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी itel ने पिछले साल भारतीय मार्केट में इनोवेटिव फीचर्स वाले ढेरों स्मार्टफोन्स पेश किए हैं और अब इसने itel A70 के साथ बड़ा धमाका किया है। itel A70 को भारत के सबसे सस्ते 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है और इस डिवाइस में 12GB रैम दी गई है। कीमत जानकर यूजर्स यह फोन खरीदने के लिए उत्साहित हो गए हैं। 

itel A70 स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकेगा और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। हालांकि, रैम क्षमता बढ़ाने के लिए यह फोन Memory Fusion टेक्नोलॉजी की मदद लेता है और 6GB इंस्टॉल्ड रैम के साथ इसमें 6GB वर्चुअल रैम मिल जाती है। साथ ही इस फोन का स्टोरेज 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 12GB रैम वाले फोन पर दो साल की वारंटी, 10 हजार रुपये से कम में खरीद लें 

इतनी रखी गई itel A70 की कीमत

स्मार्टफोन के 4GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। वहीं 6GB इंस्टॉल्ड रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट को ग्राहक 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे। बैंक ऑफर्स के बाद इसकी शुरुआती कीमत 5,999 रुपये रह जाएगी। इस डिवाइस को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है और यह चार कलर ऑप्शंस- ब्रिलिएंट गोल्ड, स्टार्लिश ब्लैक, फील्ड ग्रीन और एज्यूर ब्लू में खरीदा जा सकता है। 

16GB रैम वाले फोन के लिए मच गई लूट, कीमत देखकर आप भी ऑर्डर करना चाहेंगे; खत्म हो रहा है स्टॉक

ऐसे हैं itel A70 के स्पेसिफिकेशंस

नए स्मार्टफोन में 6.6 इंच का बड़ा 500nits पीक ब्राइटनेस वाला HD+ डिस्प्ले डायनमिक बार फीचर के साथ दिया गया है। यह फीचर ऐपल आईफोन में मिलने वाले डायनमिक आईलैंड से प्रेरित है। फोन T603 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 13MP सुपर HDR कैमरा के साथ आने वाले itel A70 में 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

[ad_2]

Source link