Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobs26 फरवरी से शुरू बिहार सक्षमता परीक्षा, फॉर्म भरने से पहले नोट...

26 फरवरी से शुरू बिहार सक्षमता परीक्षा, फॉर्म भरने से पहले नोट कर लें जरूरी डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

Bihar Shikshak Sakshamta Pariksha: सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। 1 फरवरी से एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी डेट 15 फरवरी तय की गयी है। परीक्षा 26 फरवरी से 13 मार्च के बीच होने वाली है। नियोजित शिक्षकों के पास परीक्षा पास करने के तीन मौके होंगे। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी और बताया की पहली बार नियोजित शिक्षकों के लिए ऐसी परीक्षा आयोजित की जा रही है। 

IIMC: आईआईएमसी को मिला ‘डीम्ड यूनिवर्सिटी’ का स्टेटस

कैसा होगा सिलेबस?

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार, सक्षमता परीक्षा में सिलेबस बीपीएससी के tre 2 के अनुरूप तैयार हुआ है। बीपीएससी परीक्षा के पाठ्यक्रम की तरह ही सिलेबस होगा। कुल मिलाकर 1 से 12 तक में 59 प्रकार के विषयों की इसमें परीक्षा ली जाएगी। उन्होनें बताया की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होगी, जिसको लेकर अभी से ही शिक्षकों को अभ्यास में जुट जाना होगा। वहीं, परीक्षा समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड को 4 दिनों के भीतर ही कैंडिडेट द्वारा डीईओ कार्यालय में समर्पित करना अनिवार्य होगा।

 

शिक्षक अभ्यर्थी द्वारा भरे गये आवेदन सबमिट करने के बाद संबंधित डीपीओ स्थापना के लॉग इन में भरा जाएगा। इसके बाद डीपीओ स्थापना की ओर से जांच के बाद अंतिम रूप से सबमिट किया जाएगा। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी स्थापना का डिजिटल हस्ताक्षर अंकित होगा।

फॉर्म भरने से पहले नोट कर लें ये डिटेल्स 

परीक्षा के निर्देशों में कहा गया है कि शिक्षक आवेदकों को परीक्षा फॉर्म में अपने पिता या पति का नाम, योगदान की तिथि, जन्म तिथि, और अन्य जानकारी सही-सही भरनी होगी। इसके बाद भावी शिक्षकों के लिए कागजी कार्रवाई भेजी जाएगी। शिक्षक आवेदकों को आधार कार्ड और मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। साथ ही STET, CTET, TET सहित जरूरी पास सर्टिफिकेट अपलोड करना आवश्यक होगा। इसके अलावा, शिक्षक आवेदकों को तीन जिलों का विकल्प देना होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments