
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
वायरलेस TWS बड्स को इतनी कम कीमत में खरीदने का मौका इस गणतंत्र दिवस के मौके पर मिलने जा रहा है, जो आप सोच भी नहीं सकते। देसी टेक कंपनी Lava International Limited का ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाला ब्रैंड Probuds अब एक अनोखा ऑफर लेकर आई है। इसके तहत धांसू TWS बड्स केवल 26 रुपये में खरीदे जा सकेंगे।
कंपनी ने बताया है कि 26 जनवरी के मौके पर होने वाली स्पेशल सेल के दौरान इसके TWS इयरबड्स Probuds 21 को केवल 26 रुपये में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलेगा। इस ऑफर का फायदा स्टॉक खत्म होने तक कंपनी के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लावा स्टोर और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर दिया जाएगा। यह सेल ठीक दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
OnePlus Nord Buds CE हुए सस्ते, 3000 रुपये से कम में खरीदने का मौका
इतनी है Probuds 21 की ओरिजनल कीमत
भारतीय मार्केट में Probuds 21 की कीमत 2,199 रुपये रखी गई है। हालांकि, इन बड्स को 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एक साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आने वाले इन बड्स को ब्लैक, वाइट, ग्लेशियर ब्लू, ओसन ब्लू और सनसेट रेड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
मिलता है 45 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम
12mm डायनमिक ड्राइवर्स के साथ आने वाले Prodbus 21 में Google Assistant और Siri वॉइस असिस्टेंट्स का सपोर्ट भी मिलता है। ब्लूटूथ वर्जन 5.1 कनेक्टिविटी के साथ इनमें 75ms की अल्ट्रा-लो लेटेंसी अच्छे गेमिंग अनुभव के लिए मिल जाती है। इनमें IPX4 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ सीमलेस डिजाइन दिया गया है।
सबकी उड़ी नींद! तीन गुना सस्ते में AirPods ला रही है ऐपल, जानें क्या है प्लान
बड्स में 60mAh की बैटरी दी गई है, जिनके साथ करीब 9 घंटे का प्लेबैक और वहीं केस के साथ कुल 45 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल सकता है। इन बड्स में कंपनी ने क्विक चार्ज का सपोर्ट भी दिया है, जिसके साथ केवल 20 मिनट इन्हें चार्ज करने पर 200 मिनट्स का प्लेटाइम मिल जाता है।
[ad_2]
Source link