ऐप पर पढ़ें
टेक्नोलॉजी ब्रांड Nothing 26 सितंबर को अपने सब-ब्रांड ‘CMF by Nothing’ को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने पहले ही नए वियरेबल्स पेश करने की प्लानिंग के साथ ब्रांड की घोषणा कर दी है, लेकिन आज इस ब्रांड की लॉन्च की तारीख की पुष्टि की गई है।
नथिंग 26 सितंबर 2023, 2:30 बजे अपना ब्रांड लॉन्च करने वाला है। पिछले लीक से पता चला है कि ‘सीएमएफ बाय नथिंग’ में एक स्मार्टवॉच, ईयरबड और एक्सेसरीज शामिल होंगे, जो सभी डिज़ाइन-फर्स्ट एप्रोच के साथ बनाए गए हैं।
Airtel के सस्ते प्लान्स की लिस्ट, रोज मिलेगा 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और फ्री 2GB डेटा
CMF by Nothing प्रोडक्ट विशेष रूप से फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के माध्यम से ऑनलाइन और विजय सेल्स और चुनिंदा स्टोर्स के माध्यम से ऑफलाइन उपलब्ध होंगे। कंपनी ने अभी तक नए प्रोडक्ट की कीमत या लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि ये प्रोडक्ट बाज़ार में मौजूद अन्य ब्रांडों के साथ किफायती होंगे।
कार्ल पेई के अनुसार, नथिंग और CMF की अलग-अलग भूमिकाएं होंगी। जहां नथिंग ऐसे फोन बनाएगा जो प्रीमियम और यूनीक डिजाइन के साथ आते हों। वहीं, CMF बाय नथिंग ऐसी डिवाइस बनाएगा जो कम कीमत में आते हों जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे खरीद पाएं। पेई के अनुसार, CMF बाय नथिंग सब-ब्रांड की टीम पूरी तरह से अलग होगी।
iPhone 15 को टक्कर देने इसी महीने आ रहा Samsung धाकड़ स्मार्टफोन, फीचर्स कर देंगे दिल खुश