iPhone 13 पर डिस्काउंट:
इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है। इसे 11 फीसद फ्लैट डिस्काउंट के साथ 61,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक, HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
फोन को No cost EMI के साथ भी खरीदा जा सकेगा। हर महीने 2,584 रुपये देकर इसे खरीदा जा सकेगा। अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो आप उसे एक्सचेंज भी कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको 33,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके बाद फोन की कीमत 28,999 रुपये हो जाएगी। बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत 26,999 रुपये रह जाएगी।
iPhone 13 के फीचर्स:
इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन फ्लैगशिप A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 12MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा भी शामिल है। फोन में 128 जीबी के अलावा 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी उपलब्ध है।