Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget27 जून से बंद होने वाला है यह पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग...

27 जून से बंद होने वाला है यह पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप, यूजर्स नहीं बना पाएंगे Video


Image Source : फाइल फोटो
भारत में अब यूजर्स टिकी ऐप को नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे।

Tiki in India:  शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप टिकी 27 जून से भारत में संचालन बंद कर देगा। अब यूजर्स अब अपने पसंदीदा शॉर्ट-वीडियो या लाइव स्ट्रीम को प्लेटफॉर्म पर देख या बना नहीं पाएंगे। टिकी के देश में करीब 3.5 करोड़ यूजर्स हैं। इस बात की जानकारी देते हुए काफी दुख महसूस हो रहा है कि वह बहुत जल्द भारत में अपना ऐप्लीकेशन बंद करने वाले हैं। 

कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा, भारतीय समयानुसार, 27 जून 2023 को रात 11.59 बजे से सभी टिकी फंक्शन और सेवाएं बंद हो जाएंगी। टिकी ऐप अब ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

आपको बता दें कि भारत और सिंगापुर में स्थित हमारे सर्वर से उपयोगकर्ताओं के सभी डाटा स्थायी रूप से डिलीट कर दिए जाएंगे। कंपनी ने शटडाउन से पहले उपयोगकर्ताओं को उनके पसंदीदा वीडियो डाउनलोड करने की सलाह दी है।

टिकी ने कहा, इसके अतिरिक्त, कृपया 27 तारीख से पहले आपके पास मौजूद किसी भी टी क्वोइन को निकालना न भूलें। आप ऐप से उन्हें खुद निकाल सकेंगे। दुर्भाग्यवश, शटडाउन के बाद हम इससे संबंधित कोई सहायता नहीं कर पाएंगे।

इसमें कहा गया है कि तकनीक उद्योग के सामने आने वाली हालिया चुनौतियों के कारण टिकी सहित कई स्टार्टअप बंद हो गए हैं। टिकी का बाहर निकलना ऐसे समय में आया है जब भारत में लघु-वीडियो ऐप्स की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि टिकी का नाम उस समय तेजी से सामने आया था जब भारत में टिक टॉक को प्रतिबंधित किया गया था। उस समय लाखों की तादात में लोगों ने ट्विटर पर रजिस्टर किया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments