Last Updated:
शनि ग्रह अपने ही नक्षत्र यानी उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं. उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में पहले से ही शुक्र ग्रह विराजमान हैं, इस तरह एक नक्षत्र में शनि और शुक्र ग्रह की युति बनेगी, जिससे कई राशियों …और पढ़ें
27 साल बाद शनि और शुक्र ग्रह एक ही नक्षत्र में
हाइलाइट्स
- शनि और शुक्र ग्रह की युति से 4 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.
- वृषभ राशि वालों को व्यक्तिगत और वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
- कर्क राशि वालों को धन हानि और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
शनि ग्रह 28 अप्रैल को उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर चुके हैं और इस नक्षत्र के देवता स्वयं शनिदेव हैं. उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में शनिदेव से पहले शुक्र ग्रह गोचर कर चुके हैं, इस तरह एक नक्षत्र में शनि और शुक्र ग्रह की युति बन रही है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनि 27 साल बाद उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर किए हैं क्योंकि शनि को सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलते हैं और इस नक्षत्र में आकर शनि का मिलन शुक्र ग्रह से हो रहा है, जो 4 राशियों की जिंदगी में उथल पुथल मचा सकते हैं. शनि की जब भी चाल बदलती है तब उसका प्रभाव देश दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर पड़ता है. आज हम उन राशियों के बारे में बताएंगे, जिनका शनि और शुक्र की युति से खराब समय शुरू होने वाला है…
शनि-शुक्र ग्रह की युति का वृषभ राशि पर प्रभाव
शनि और शुक्र ग्रह की एक राशि में युति से वृषभ राशि वालों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस अवधि में आपको हर मामले में बहुत सावधानी से काम करने की जरूरत होगी. नौकरी पेशा जातकों को इस बात का ध्यान रखना जरूरी होगा कि कहीं कोई गलती या चूक न हो जाए और साथ काम करने वालों के साथ किसी भी तरह के विवाद से भी बचें. शनि और शुक्र ग्रह की युति से वृषभ राशि वालों को परिवार में व्यक्तिगत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और इसके कारण आप खुशियां खो सकते हैं, और आपको फाइनेंस से संबंधित समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.
शनि-शुक्र ग्रह की युति का कर्क राशि पर प्रभाव
शनि और शुक्र ग्रह की एक राशि में युति बनने से कर्क राशि वालों के लिए धन हानि होने की आशंका बन रही है. इस अवधि में आपको अपने खर्चों और सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही व्यापारियों को व्यापारिक साझेदारों के साथ ट्रस्ट इश्यूज देखने को मिल सकते हैं, जिसकी वजह से आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है. वहीं नौकरी पेशा जातकों को अपने टारगेट पूरा करने में परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से काम का बोझ भी बढ़ सकता है. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ तालमेल और समझ की कमी के कारण सामंजस्य बिगड़ सकता है, जिससे वाद विवाद बढ़ सकते हैं.
शनि-शुक्र ग्रह की युति का धनु राशि पर प्रभाव
शनि और शुक्र ग्रह की एक राशि में युति बनने से धनु राशि वालों की पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में चिंताएं बढ़ सकती हैं. भाग्य का साथ ना मिलने की वजह से आपकी सारी प्लानिंग फेल हो सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव हो सकता है. बेवजह के खर्चे बढ़ने की वजह से आपके कर्ज में वृद्धि हो सकती है. नौकरी और व्यापार करने वालों को शनि और शुक्र ग्रह की युति के अशुभ प्रभाव की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में आंतरिक कलह देखने को मिल सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
शनि-शुक्र ग्रह की युति का कुंभ राशि पर प्रभाव
शनि और शुक्र ग्रह की एक राशि में युति से कुंभ राशि वालों के प्रयासों में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है और अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है, जिसकी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है. नौकरी करने वालों को शनि की शुक्र की युति की वजह से ऑफिस में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनको कुछ और समय इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार में किसी सदस्य की सेहत की वजह से चिंतित दिखाई देंगे, जिसकी वजह से भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इस अवधि में किसी भी तरह के वाद विवाद से बचें अन्यथा कोर्ट कचहरी के मामलों में फंस सकते हैं.