Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget29 हजार रुपये तक सस्ता हुआ 108MP कैमरे वाला Oppo फोन, ऑफर...

29 हजार रुपये तक सस्ता हुआ 108MP कैमरे वाला Oppo फोन, ऑफर बस कल तक


ऐप पर पढ़ें

25 से 30 हजार रुपये के बीच में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डे सेल में आपके लिए तगड़ा ऑफर है। 14 जून तक चलने वाली इस सेल में आप Oppo Reno 8T 5G को इसकी असल कीमत से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 38,999 रुपये है। सेल में यह डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 2 हजार रुपये तक और कम किया जा सकता है। कंपनी इस फोन पर 29 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इचं का कर्व्ड डिस्प्ले ऑफर कर रही है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स तक का है। फोन 8जीबी LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। ओप्पो के इस 5G फोन में आपको स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस शामिल है। इसके अलावा यहां आपको एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। बैटरी की बात करें तो फोन 4800mAh की बैटरी के साथ आता है। 

अमेजन पर इस हफ्ते तगड़ी डील, 10 हजार से कम में मिल रहे Samsung और रेडमी के फोन

यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओप्पो का यह 5G फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 के साथ आता है। मिडनाइट ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शन वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट  के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।

(Photo: nasilemaktech)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments