Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeNational'2G, 3G और 4G पार्टियां...', अमित शाह ने कांग्रेस-DMK को घेरा; बोले-...

‘2G, 3G और 4G पार्टियां…’, अमित शाह ने कांग्रेस-DMK को घेरा; बोले- धरती पुत्र को सत्ता देने का वक्त


ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंशवाद की राजनीति और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और द्रमुक पर रविवार को निशाना साधा। उन्होंने इन दलों को 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां करार दिया। शाह ने कहा कि तमिलनाडु में इन्हें उखाड़ फेंकने और धरती पुत्र को सत्ता देने का समय आ गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा पिछले 9 वर्षों में तमिलनाडु के लिए केंद्र की विशेष योजनाओं के बारे में बताने की मांग पर शाह ने जवाब दिया। उन्होंने उड्डयन, रेलवे और सड़कों सहित राज्य के लिए नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की विभिन्न पहल के बारे में विस्तार से बताया।

अमित शाह ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को रेखांकित करने के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध करने के लिए दोनों दलों पर निशाना साधा और भारत के साथ कश्मीर को एकीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस और द्रमुक 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां हैं। मैं 2जी (स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले) की बात नहीं कर रहा हूं। 2जी का मतलब दो पीढ़ी, 3जी का मतलब तीन पीढ़ी और 4जी का मतलब चार पीढ़ी है।’

अमित शाह ने बताया 2जी, 3जी, 4जी का मतलब

शाह ने दोनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मारन परिवार (द्रमुक का) दो पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है। करुणानिधि परिवार तीन पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है। गांधी परिवार 4जी है। राहुल गांधी चौथी पीढ़ी हैं और चार पीढ़ियों से वे सत्ता का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि 2जी, 3जी, 4जी को बाहर कर दिया जाए और तमिलनाडु की सत्ता धरती पुत्र को दी जाए। शाह ने उपस्थित लोगों से पूछा कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए था या नहीं, और कश्मीर हमारा है या नहीं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक, दोनों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद को रद्द करने का विरोध किया था।

कश्मीर को भारत के साथ एकीकृत किया: शाह

गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘ये दोनों दल कांग्रेस और द्रमुक अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ थे। पांच अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और कश्मीर को भारत के साथ एकीकृत कर दिया।’ उन्होंने द्रमुक और कांग्रेस पर 2004 से 2014 तक 10 साल की अवधि के दौरान हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 9 साल से सत्तारूढ़ राजग सरकार के खिलाफ ऐसे कोई आरोप नहीं हैं। शाह ने कहा कि जब द्रमुक केंद्र में 18 साल सत्ता में थी, तब उसने तमिलनाडु में इसकी स्थापना के लिए कदम नहीं उठाए बल्कि केवल भ्रष्टाचार में डूबी रही।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments