Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLife Style3 आसान तरीकों से इस्तेमाल करें संतरे के छिलके, बनायें खूबसूरत कैंडल, स्किन...

3 आसान तरीकों से इस्तेमाल करें संतरे के छिलके, बनायें खूबसूरत कैंडल, स्किन केयर में भी करें यूज 


हाइलाइट्स

संतरे के छिलके से मोमबत्ती बनाकर आप घर को रौशन और डेकोरेट कर सकते हैं.
निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए आप संतरे के छिलके और मलाई का फेस पैक लगा सकते हैं.

Orange Peels Uses and Benefits: संतरे का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. वहीं संतरे को विटामिन सी का बेस्ट सोर्स माना जाता है. जिसके चलते कई लोग डेली डाइट में संतरे का सेवन करते हैं. हालांकि संतरा खाने के बाद लोग अक्सर इसके छिलकों (Orange peels) को बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन अगर आप चाहें को कुछ आसान तरीकों से संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करके घर और त्वचा दोनों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

पोषक तत्वों से भरपूर संतरे का छिलका क्लीजिंग एजेंट का भी काम करता है. ऐसे में घर की खूबसूरती बढ़ाने और स्किन केयर में संतरे के छिलकों का इस्तेमाल आपके लिए बेहद फायदेमंद नुस्खा साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं घर को रौशन करने और स्किन केयर में संतरे के छिलकों को यूज करने के तरीके.

संतरे के छिलकों से घर को बनाएं खुशबूदार कैंडल
घर को स्मैल फ्री बनाने के लिए संतरे को बीच से आधा काट कर छील लें. इससे छिलका कटोरीनुमा निकल आएगा. अब टी लाइट के ऊपर लगा एल्युमीनियम रिमूव करें और फिर टी लाइट की बत्ती को नीचे से पकड़ कर खींच लें. इसके बाद टी लाइट वैक्स को पिघलने के लिए गैस पर रख दें. अब एक बॉउल में संतरे के छिलके को फैलाकर रखें. फिर छिलके के बीच में टी लाइट की बत्ती रखें. अब पिघली हुई वैक्स को संतरे के छिलकों के अंदर डालें. ध्यान रहे की वैक्स संतरे के छिलकों के बीच में ही रहनी चाहिए. बस आपकी फ्रेग्नेंस कैंडल तैयार है. वैक्स सूखने के बाद इस कैंडल को जलाएं. इससे आपके घर की स्मैल दूर हो जाएगी और पूरा घर महकने लगेगा.

ये भी पढ़ें: अदरक लहसुन पेस्ट को स्टोर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, 6 महीने तक नहीं होगा खराब, फ्रेशनेस भी रहेगी बरकरार

संतरे के छिलके और मलाई का फेस मास्क
स्किन केयर में संतरे के छिलके का इस्तेमाल करने के लिए आप इसका फेस मास्क बना सकते हैं. इसके लिए संतरे के छिलके को सुखाकर पीस लें. अब इस पाउडर में दूध की मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से फेस की मसाज करें. फिर 15-20 मिनट बाद साफी पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में 2-3 बार ये नुस्खा अपनाने से आपका चेहरा निखरा और बेदाग नजर आएगा.

ये भी पढ़ें: डेली डाइट में करते हैं अखरोट शामिल, 5 तरीकों से करें असली-नकली की पहचान, सेहत को नहीं होगा नुकसान

संतरे का छिलका और एलोवेरा जेल लगाएं
चेहरे की सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप संतरे का छिलका और एलोवेरा का फेस मास्क लगा सकते हैं. इसके लिए संतरे के छिलकों से बने पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाकर फेस और गर्दन पर अप्लाई करें.

फिर कुछ देर तक चेहरे की मसाज करें और 10 मिनट बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2-3 बार ये नुस्खा ट्राई करें. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments