
[ad_1]
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने की खबर को लेकर संसदीय समिति ने चिंता जाहिर की है और एयरपोर्ट अधिकारियों से कई सवाल किये हैं. संसदीय कमेटी के सदस्यों ने एयरपोर्ट अधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि आखिर साढ़े तीन घंटे पहले यात्रियों को एयरपोर्ट पर क्यों बुलाया जाता है? साथ ही समिति के सदस्यों ने भीड़ बढ़ने के मामले पर सवाल करते हुए उसकी वजह पूछी है.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताई समस्या
संसदीय समिति ने एयरपोर्ट अधिकारियों से सवाल किया कि एयरपोर्ट पर भीड़ को बेहतर मैनेजमेंट करने के लिए और भीड़ को कम करने के लिए अबतक क्या उपाय किये गए हैं. इसपर जवाब देते हुए अधिकारियों ने कहा कि एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ अधिकारियों की कमी है. साथ ही एयरपोर्ट में अन्दर जाने का रास्ता कम है. इसके अलावा संसदीय समिति को जवाब देते हुए अधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल के बाद एकाएक भीड़ बढ़ी है, जिसका अनुमान नहीं था. साथ ही कहा कि एयरपोर्ट पर कामकाज के लिए जिस कोऑर्डिनेशन की जरूरत होती है उसमें संवाद की कमी थी.
संसदीय समिति ने दिया सुझाव
संसदीय समिति ने एयरपोर्ट प्रशासन को सुझाव देते हुए कहा कि एयरपोर्ट के पार्किंग की क्षमता को बढ़ायी जाए, एयरपोर्ट में मौजूद दुकानों के पास रिफ्रेशमेंट सेंटर और बैठने की जगह होनी चाहिए ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. साथ ही यह भी सुझाव दिया कि एयरपोर्ट पर एंट्री करने के बाद और एयरलाइंस में बोर्ड करने के समय को कम किया जाए और एयरपोर्ट पर लगे डिस्पले सिस्टम को बेहद पुख्ता किया जाए.
मुंबई एयरपोर्ट पर बढ़ गई थी भीड़
बता दें कि इन दिनों अलग-अलग एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ने की खबरें सामने आई हैं. हाल ही में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शाम के वक्त अचानक से भीड़ बढ़ गई थी. लोगों को बोर्डिंग करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा था. इस दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया था कि सर्वर डाउन होने के चलते सिस्टम क्रैश हो गया था, जिसके चलते लोग बोर्डिंग पास नहीं ले पा रहे थे और इसके चलते काउंटर पर लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airport, Parliamentary committee
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 18:43 IST
[ad_2]
Source link