Friday, February 21, 2025
Google search engine
HomeLife Style3 तरह के सपने बना सकते हैं आपको धनवान, 2 सपनों के...

3 तरह के सपने बना सकते हैं आपको धनवान, 2 सपनों के संकेत माने जाते हैं अशुभ, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र


हाइलाइट्स

सपने में दुल्हन देखना शुभ होता है.
रोती हुई स्त्री देखना अशुभ संकेत माना जाता है.

Dream Interpretation : सपने एक ऐसी प्रक्रिया है जो हर एक इंसान को सोते समय दिखाई देते हैं. ये सपने कभी अच्छे तो कभी बुरे संकेत देते हैं. इन सपनों का इंसान के जीवन में बहुत महत्व है. स्वप्न शास्त्र में सपनों को लेकर हर बात विस्तार से बताई गई है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में दिखने वाले सपनों का अलग महत्व होता, आधी रात को दिखाई देने वाले सपनों का अलग संकेत होता है. वहीं दिन में दिखाई देने वाले सपने कुछ और इशारा करते हैं. इस तरह अलग-अलग समय में दिखने वाले सपने अलग-अलग संकेत देते हैं. कुछ सपनों का विपरीत परिणाम दिखाई देता है. जैसे अच्छे सपने बुरे संकेत देते हैं वहीं बुरे सपने अच्छे संकेत देते हैं. आइए जानते हैं किन सपनों का क्या अर्थ है भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य विनोद सोनी पौद्दार से.

5 तरह के सपने भविष्य से जुड़े कई संकेत देते हैं

1. धनवान होने का सपना
अगर किसी पुरुष को सपने में कोई सुंदर स्त्री आलिंगन करती है, स्वप्न शास्त्र के अनुसार ये संकेत है कि वह व्यक्ति जल्द ही धनवान हो सकता है.

यह भी पढ़ें – क्या आप भी घर की इस दिशा में रखते हैं मटका? हो जाएं सावधान, इस तरह की प्लेट से भी न ढकें

2. अपार संपत्ति प्राप्ति के योग
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जो पुरुष सपने में अपनी प्रेमिका का त्याग करता है, उसे विरासत में अतुल्य धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है.

3. मान सम्मान से जुड़ा सपना
अगर कोई व्यक्ति सपने में स्त्री को चौपड़ खेलते हुए देखता है, तो उसे राज्य व मान सम्मान की प्राप्ति होती है और उसकी धन-संपत्ति बढ़ती है.

4. विश्वासघात से जुड़ा सपना
यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी तरह का नकाब पहने किसी औरत को देखते हैं तो ये संकेत है उसका मित्र उससे विश्वासघात कर सकता है. कोई व्यक्ति यदि सपने में खुद को प्रेम प्रसंग में पाता है तो ये संकेत है कि उसे अचानक बहुत से धन की प्राप्ति हो सकती है.

यह भी पढ़ें – तांबे के कलश से न करें शिव जी का दूधाभिषेक, शिवलिंग पूजा के समय ध्यान रखें 4 बातें, पूजन होगा सफल

5. सास-ससुर से झगड़े का सपना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब कोई व्यक्ति सपने में किसी सजी-धजी दुल्हन को देखता है, तो ये संकेत है कि उसे सुख की प्राप्ति होती है, लेकिन दुल्हन रोती हुई दिखे तो ये संकेत है कि उसका अपने सास-ससुर से झगड़ा हो सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments