Monday, September 2, 2024
Google search engine
HomeNational3 दिसंबर को आ रहा है चक्रवाती तूफान 'माइचौंग', कहां बरपाएगा कहर?...

3 दिसंबर को आ रहा है चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’, कहां बरपाएगा कहर? IMD ने बताया


IMD Forecast Cyclone Michaung: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने (IMD) ने चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने गुरुवार को जारी एक पूर्वानुमान में चक्रवाती तूफान की आशंका जताई है. IMD के अनुसार 3 दिसंबर के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. लेकिन इसका प्रभाव ओडिशा तक पहुंच सकता है.

चक्रवाती तूफान के बार में बात करते हुए IMD के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि ‘संभावित चक्रवात के मार्ग और अन्य मापदंडों का अनुमान अवसाद के गठन के बाद ही लगाया जा सकता है. इसलिए हमने ओडिशा या तट पर किसी अन्य स्थान पर प्रभाव के बारे में कुछ नहीं बताया है.’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगले चार दिनों तक ओडिशा तट के लिए कोई चेतावनी नहीं है. उन्होंने कहा कि ओडिशा तट के लिए मछुआरों के लिए भी कोई चेतावनी नहीं है.’

पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में ताकतवर होता जा रहा ‘माइचौंग’ तूफान, कहीं खतरे की आहट तो नहीं? भारत सरकार ने उठाया बड़ा कदम

तमिलनाडु में 4 दिसंबर को आएगा चक्रवाती तूफान
IMD के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, तमिलनाडु, जो पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश से जूझ रहा है, एक चक्रवाती तूफान के लिए तैयार हो रहा है. चक्रवात ‘माइचौंग’ के 4 दिसंबर की शाम को तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है. IMD ने X पर एक पोस्ट में कहा ‘उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल के निवासियों को 3 दिसंबर को अत्यधिक भारी बारिश (204.4 मिमी से ऊपर) और 4 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुभव होने की संभावना है. सुरक्षित रहें और सभी सावधानियां बरतें!’

चक्रवात बनने पर ‘माइचौंग’ हिंद महासागर में इस साल का छठा और बंगाल की खाड़ी में चौथा चक्रवात होगा. इस चक्रवाती तूफान का नाम म्यांमार ने दिया था. IMD ने तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ ओडिशा सहित कई दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि की भविष्यवाणी की है, जो चक्रवात की आशंका वाले हैं.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Cyclone, Cyclone updates



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments