Home Tech & Gadget 3 महीने फ्री चलाएं 40 Mbps ब्रॉडबैंड, 3300GB डेटा और कॉलिंग भी; खर्च ₹443 माह

3 महीने फ्री चलाएं 40 Mbps ब्रॉडबैंड, 3300GB डेटा और कॉलिंग भी; खर्च ₹443 माह

0
3 महीने फ्री चलाएं 40 Mbps ब्रॉडबैंड, 3300GB डेटा और कॉलिंग भी; खर्च ₹443 माह

[ad_1]

Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन अगर आपको अपना पसंदीदा ब्रॉडबैंड पूरे 3 महीने फ्री में चलाने को मिल जाए, तो कैसा रहेगा। जाहिर सी बात है कि फ्री सर्विस वाला ऑफर हर किसी को पसंद आएगा। आज हम आपको एक ऐसे ही ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में जिसे आप पूरे 3 महीने फ्री में यूज कर सकते हैं। इस प्लान में आपको 40 Mbps की तेज तर्रार इंटरनेट स्पीड के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान में महीने का खर्च 500 रुपये से भी कम आएगा।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं Bharat Fibre Broadband के 40 Mbps प्लान की। वेबसाटट पर यह प्लान Fibre Basic नाम से लिस्टेड है। आप इस प्लान को 1 महीने, 6 महीने, 12 महीने और 24 महीने के लिए ले सकते हैं। लॉन्ग टर्म का ऑप्शन चुनने पर ही आपको फ्री सर्विस का ऑप्शन मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ…

प्लान में अनलिमिडेट डेटा और फ्री कॉल्स

बीएसएनएल के भारत फाइबर का फाइबर बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति माह है। इस प्लान में 40 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलते हैं। दरअसल कॉलिंग के लिए इसमें एक फ्री लैंडलाइट कनेक्शन मिलता है लेकिन लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को खुद खरीदना होगा। ध्यान रहें कि केवल 3300GB डेटा तक ही 40 Mbps की स्पीड मिलेगी उसके बाद भी 4 Mbps स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं।

3 महीने FREE में चलाएं 100 Mbps ब्रॉडबैंड, पांच OTT और कॉलिंग भी मुफ्त; खर्च ₹800 से कम

3 महीने के लिए फ्री सर्विस ऐसे मिलेगी

अगर आप पैसों की बचत करना चाहते हैं और फ्री सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म वैलिडिटी पर जाना होगा यानी 6 महीने, 12 महीने और 24 महीने के लिए एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प चुनना होगा।

बता दें कि अगर आप इस प्लान को केवल एक महीने के लिए लेते हैं, तो प्रति माह 499 रुपये का खर्च आएगा। यदि इसे 6 महीने के लिए लेते हैं, तो आपका एकमुश्त 2745 रुपये का भुगतान करना होगा, यानी प्रति माह की लागत 457 रुपये रह जाएगी।

12 महीने के विकल्प पर 1 महीने फ्री सर्विस

यदि 12 महीने का विकल्प चुनते हैं, तो एकमुश्त 5988 रुपये का भुगतान करना होगा। यहां कंपनी आपको 1 महीने फ्री सर्विस दे रही है यानी 12 महीने के भुगतान पर 13 महीने सर्विस का लाभ मिलेगा, जिससे प्रति माह की लागत 460 रुपये रह जाएगा।

Amazon Vs Flipkart: 24 हजार में मिल रहा iPhone 14; यहां मिल रही बेस्ट डील

24 महीने के विकल्प पर 3 महीने फ्री सर्विस

अगर अगर आप कंपनी की सर्विस से संतुष्ट हैं और 24 महीने का विकल्प चुनते हैं, तो आपको एकमुश्त 11,976 रुपये का भुगतान करना होगा और यहां कंपनी आपको 3 महीने फ्री सर्विस दे रही है। यानी 24 महीने का भुगतान करना पर आप 27 महीने तक सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। ऐसे में प्रति माह की लागत 443 रुपये रह जाएगी।

(नोट- ध्यान रहें कि ऊपर बताई कीमतों में फिलहाल GST शामिल नहीं किया गया है लेकिन फाइनल बिल 18% GST के साथ आएगा। इस प्लान में कोई OTT बेनिफिट शामिल नहीं है। बीएसएनएल अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग तरह के प्लान पेश करती है। ऐसे में कनेक्शन लेने से पहले आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं या नजदीकी बीएसएनएल ऑफिस में जाकर पता लगा सकते हैं कि यह प्लान आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं।)

 

(कवर फोटो क्रेडिट-marketplace)

[ad_2]

Source link