Home Business 3 महीने में 570% रिटर्न, अब कंपनी ने किया 11 बोनस शेयर देने का ऐलान, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक

3 महीने में 570% रिटर्न, अब कंपनी ने किया 11 बोनस शेयर देने का ऐलान, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक

0
3 महीने में 570% रिटर्न, अब कंपनी ने किया 11 बोनस शेयर देने का ऐलान, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Multibagger IPO: कमजोर बाजार के बावजूद गुरुवार को आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स के कारोबार से जुड़ी एक कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी गई। यह शेयर रेटन टीएमटी (Rhetan TMT) का है। गुरुवार को इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर रेटन टीएमटी के शेयरों (Rhetan TMT)  में 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 469.50 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने बोनस इश्यू कम स्टॉक स्प्लिट प्लान की घोषणा की। बता दें कि इसी साल सितंबर में यह शेयर BSE SME लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ प्राइस 70 रुपये था।

कंपनी के शेयरों के हाल

11:30 बजे स्टॉक 454 रुपये पर एक प्रतिशत ऊपर था। इसकी तुलना में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.4 प्रतिशत नीचे 60,823 पर था। पिछले एक महीने में एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट के मुकाबले स्टॉक 143 प्रतिशत उछला है। इसके अलावा पिछले तीन महीनों में बेंचमार्क इंडेक्स में 3 प्रतिशत की बढ़त की तुलना में यह  स्टॉक 519 प्रतिशत आसमान छू गया है। आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह शेयर तीन महीने में ही 570.71% का रिटर्न दिया है। कंपनी टीएमटी बार्स और राउंड बार्स के निर्माण में लगी हुई है। 

23 दिसंबर को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड 36 रुपये प्रति शेयर तय, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

कंपनी जारी करेगी 11 बोनस शेयर

रेटन टीएमटी के निदेशक मंडल ने कंपनी के 1 इक्विटी शेयर के  10 इक्विटी शेयरों में स्टाॅक स्प्लिट  को मंजूरी दे दी है। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।  बोर्ड ने ‘रिकॉर्ड डेट’ पर कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को  प्रत्येक 4 इक्विटी शेयरों के लिए 11 बोनस शेयर जारी करने को भी मंजूरी दी है। रेटन टीएमटी ने कहा कि स्प्लिट के पीछे इक्विटी शेयरों की लिक्विडी को बढ़ाना और इक्विटी शेयरों को निवेशकों के लिए अधिक किफायती बनाना है। 

[ad_2]

Source link