Last Updated:
Ketu Transit 2025 : केतु को पाप ग्रह माना जाता है लेकिन ये जब शुभ फल देते हैं तो जिंदगी बदलने में देर नहीं लगती. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. खासकर तीन राशियों के लिए ये बदलाव किसी वरदान से कम नहीं होगा…और पढ़ें
केतु की चाल का सकारात्मक असर!
हाइलाइट्स
- केतु का गोचर वृषभ राशि के लिए शुभ रहेगा.
- सिंह राशि वालों की लव लाइफ और करियर में सुधार होगा.
- धनु राशि के जातकों को नौकरी और कारोबार में फायदा मिलेगा.
Ketu Transit 2025 : मई 2025 का महीना ज्योतिष के नजरिए से बहुत खास होने वाला है. इस महीने केतु दो बार अपनी चाल बदलने वाले हैं, जो आमतौर पर डेढ़ साल में एक बार गोचर करते हैं. लेकिन इस बार की चाल कुछ अलग है. केतु पहले सिंह राशि में गोचर करेंगे और फिर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. केतु का उत्तराफाल्गुनी प्रथम पद में गोचर मई 18 2025, रविवार को 04:30 पी एम बजे होगा. इस गोचर से 3 राशि के जातकों बेहद फायदा होगा. इनके जीवन में पैसा, नाम और आराम सब कुछ भर जाएगा. चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये खुशकिस्मत राशियां जिनके सितारे केतु की वजह से चमकने वाले हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
वृषभ राशि – मिलेगा पैसा और संपत्ति
केतु का ये गोचर वृषभ राशि के लिए बहुत शुभ रहेगा. आपके जीवन में आर्थिक मजबूती आएगी. नया घर या वाहन लेने का मौका मिलेगा. रिश्तों में भी मिठास बढ़ेगी. जो भी काम आप लंबे समय से सोच रहे थे, अब वो पूरे हो सकते हैं. रुके हुए पैसे मिल सकते हैं और निवेश का अच्छा मौका मिलेगा.
सिंह राशि – लव लाइफ से लेकर करियर तक चमक
केतु इस बार सिंह राशि में ही प्रवेश करेंगे, जिससे इस राशि वालों को कई तरह से फायदा होगा. आपकी लव लाइफ बेहतर होगी. जिन लोगों की शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें थीं, उन्हें भी राहत मिलेगी. आप नए लोगों से जुड़ेंगे जो आगे चलकर आपके लिए मददगार साबित होंगे. करियर और कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे.
यह भी पढ़ें – क्या सच में नजर लगती है या यह सिर्फ एक भ्रम है? इसे लेकर क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने, जानें यहां
धनु राशि – किस्मत देगी साथ
धनु राशि के लिए केतु की चाल में बदलाव बेहद फायदेमंद होगा. लंबे समय से जो अड़चनें थीं, उनमें अब सुधार होगा. खासकर नौकरी और कारोबार में फायदा मिलेगा. परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा और आप धन संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. शनि की वजह से जो दबाव था, उसमें भी थोड़ी राहत मिलेगी.