हाइलाइट्स
राजस्थान के अलवर जिले में सामने आया केस
डॉक्टर ने कहा आरोप बेबुनियाद महिला ब्लैकमेल कर रही है
अलवर. अलवर जिले में प्रीबगौम बेबी सेंटर के संचालक डाक्टर पंकज गुप्ता के खिलाफ 32 वर्षीय तलाकशुदा महिला ने उसकी कोख 3 लाख रुपये में खरीदने और बंधक बनाने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया है. अलवर में सरोगेट मदर का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. महिला ने कर्ज उतारने के लिए 3 लाख रुपये में 9 महीने तक अपनी कोख का सौदा किया था. वह बच्चे को जन्म देने के लिए झारखंड से अलवर पहुंची थी. महिला 23 अगस्त 2023 को डॉक्टर पंकज गुप्ता के सेंटर में पहुंची थी. तभी से यहीं रह रही थी.
महिला का आरोप है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हुई तो उसके गर्भ से एग निकाल लिए गए. महिला का दावा है कि अलवर में और भी महिलाएं एग डोनेट करने के लिए झारखंड और बिहार सहित अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंची हैं. पीड़िता का आरोप है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने कहा उसे रुपये की थी जरूरत इसलिए वह सरोगेट मदर बनने के लिए तैयार हुई थी.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर पंकज गुप्ता ने सरोगेसी मदर बनने के लिए 3 लाख में सौदा तय किया था और लगातार उसे बंधक बना कर अस्पताल में रखा जा रहा था. इस दौरान उसके एग ले लिए और दूसरी जगह उनका इस्तेमाल किया. वहीं वह गर्भवती नहीं हुई तो उसको पैसे भी नहीं दिए और बंधक बना कर धमकाया गया. उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
डॉक्टर का कहना है महिला ब्लैकमेल कर रुपया हड़पना चाहती है
वहीं इस पूरे मामले में डॉक्टर पंकज गुप्ता का कहना है आरोप लगाने वाली महिला बीते 23 अगस्त को दिखाने आई थी. उसके बाद उसने रहने के लिए जगह मांगी थी. इस पर मानवीयता के नाते उसको एक कमरा एक रात के लिए दिया था. लेकिन वह उसमें रहने लग गई. कमरा खाली नही कर रही थी. उसकी आर्थिक मदद भी की है. लेकिन अब वह ब्लैकमेल कर रुपया हड़पना चाहती है.
पीड़िता का अलवर में मेडिकल नहीं हो पाया
कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया की पीड़िता ने डाक्टर पंकज गुप्ता के खिलाफ सेरोगेट मदर यानी किराए की कोख के लिए 3 लाख रुपये में खरीदने और बंधक बनाने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता का अलवर में मेडिकल नहीं हो पाया है. इसलिए जयपुर में मेडिकल करवाया जा रहा है.
.
Tags: Alwar News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 19:54 IST