
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
रिलायंस जियो के पास ना सिर्फ मोबाइल यूजर्स का सबसे बड़ा यूजरबेस है बल्कि ब्रॉडबैंड मार्केट में भी JioFiber सेवा के साथ इसने अपनी पकड़ मजबूत की है। केवल 399 रुपये महीने से शुरू होने वाले इसके WiFi प्लान्स में 30Mbps से लेकर 300Mbps तक स्पीड और अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलता है। अब खास ऑफर के साथ कंपनी 30 दिनों तक के लिए फ्री में WiFi कनेक्टिविटी का फायदा दे रही है और इस ऑफर का फायदा आप भी जरूर उठाना चाहेंगे।
JioFiber ब्रॉडबैंड सेवा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के कनेक्शंस ऑफर करती है। हालांकि, प्रीपेड जियोफाइबर कनेक्शन लेने पर 1500 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना पड़ता है और एक महीने फ्री सेवा मिलती है। वहीं अगर आप पोस्टपेड जियोफाइबर कनेक्शन लेते हैं तो कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ता और केवल किसी भी प्लान से 6 महीने का रीचार्ज एकसाथ करवाना होता है। अगर आपके पास पहले से जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सेवा है तो नए ऑफर का फायदा आसानी से मिल जाएगा।
फ्री में लगवाएं Jio का WiFi, जबर्दस्त स्पीड और हर महीने अनलिमिटेड डाटा
6 महीने के रीचार्ज पर 15 दिन सेवाएं फ्री
आपने किसी भी प्लान से रीचार्ज करने का विकल्प चुना हो, अगर आप एकसाथ छह महीने के लिए रीचार्ज कर रहे हैं तो कंपनी की ओर से 15 दिनों के लिए WiFi कनेक्टिविटी का फायदा फ्री में दिया जाएगा। उदाहरण के लिए अगर आपने 30Mbps स्पीड वाला सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये में ले रखा है और इसके लिए एकसाथ 6 महीने (399X6+GST) का भुगतान करने की स्थिति में अगले 15 दिनों तक भुगतान नहीं करना पड़ेगा। यह ऑफर सभी प्लान्स पर लागू है।
12 महीने के रीचार्ज पर 30 दिन सेवाएं फ्री
अगर आप महीनेभर के लिए जियोफाइबर के हाई-स्पीड इंटरनेट का लुत्फ फ्री में उठाना चाहते हैं तो आपको किसी भी प्लान से पूरे 12 महीने के लिए एकसाथ रीचार्ज करवाना होगा। आप मौजूदा जियोफाइबर प्लान या फिर किसी भी नए प्लान के साथ अगर सालभर का रीचार्ज करवाते हैं तो अगले 1 महीने के लिए आपको भुगतान नहीं करना होगा। इस तरह 30 दिनों के लिए फ्री में उसी प्लान के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसके लिए आपने सालभर का रीचार्ज करवाया था।
केवल 399 रुपये का प्लान, Netflix और Amazon Prime सबकुछ फ्री
आप इन प्लान्स से कर सकते हैं रीचार्ज
जियोफाइबर यूजर्स के लिए अलग-अलग स्पीड के हिसाब से मंथली प्लान्स ऑफर किए जाते हैं। 30Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 399 रुपये, 100Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 699 रुपये, 150Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 999 रुपये और 300Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 1499 रुपये से शुरू होती है। ध्यान रहे, इन मंथली प्लान्स के साथ आपको अलग से 18 पर्सेंट GST का भुगतान भी करना पड़ता है।
[ad_2]
Source link