Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget30 दिन ज्यादा चलेगा ये प्रीपेड प्लान, पूरे 180 दिन की फुर्सत,...

30 दिन ज्यादा चलेगा ये प्रीपेड प्लान, पूरे 180 दिन की फुर्सत, रोज 2GB डेटा भी; ऑफर 13 Sep तक


ऐप पर पढ़ें

बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते, तो आज हम आपको एक ऐसे सस्ते प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपको पूरे 180 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में रोज का खर्च 2 रुपये के लगभग आएगा। प्लान में डेटा, कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट भी शामिल है। कंपनी इस प्लान पर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। हम बात कर रहे हैं BSNL के 397 रुपये के प्रीपेड प्लान की। यह प्लान उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, जो बीएसएनएल को सेकेंडरी नंबर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी प्रमोशनल ऑफर के तहत इस प्लान में 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है लेकिन यह ऑफर जल्द ही खत्म होने वाला है। आइए डिटेल में जानते हैं बीएसएनएल के 397 रुपये प्लान पर मिल रहें इस लिमिटेड पीरियड ऑफर के बारे में सबकुछ…

30 दिन ज्यादा चलेगा 397 रुपये का प्रीपेड प्लान

बता दें कि बीएसएनएल 397 रुपये प्लान के साथ पहले 180 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता था। हालांकि, टेलीकॉम इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों के कारण, कंपनी ने इसकी वैलिडिटी घटाकर 150 दिन कर दी थी। लेकिन आपके लिए एक अच्छी खबर है, लिमिटेड पीरियड प्रमोशनल ऑफर के तहत, इस प्लान पर 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल रही है। यानी इस प्लान में ग्राहकों को अब दोबारा 180 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। ध्यान रहें कि यह एक्स्ट्रा वैलिडिटी 15 अगस्त से 13 सितंबर, 2023 के बीच रिचार्ज करने पर ही मिलेगी। यानी ऑफर 13 सितंबर को खत्म हो रहा है। चलिए अब जानते हैं बीएसएनएल के 397 रुपये के प्लान में क्या-क्या मिलता है।

गजब का ब्रॉडबैंड: हर महीने 6500GB डेटा और 300 Mbps स्पीड, कॉलिंग और 7 OTT भी फ्री

बीएसएनएल के 397 रुपये प्लान में क्या क्या मिलेगा

बीएसएनएल के 397 रुपये प्रीपेड प्लान में एमटीएनएल नेटवर्क के साथ लोकल, एसटीडी और रोमिंग के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलते हैं। प्लान में 30 दिनों के लिए डेली 100 एसएमएस और डेली 2GB डेटा भी मिलता है। अगर डेली डेटा कोटा खत्म हो जाए, तो भी आप 40 kbps की स्पीड पर इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। 

कॉलिंग और डेटा बेनिफिट केवल इतने दिनों के लिए

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी बेनिफिट्स (कॉलिंग, डेटा और एसएमएस) केवल 30 दिनों के लिए ही मिलते हैं। हालांकि, प्लान की वैलिडिटी अब 180 दिन (स्टैंडर्ड 150 दिन और प्रमोशनल ऑफर के तहत 30 दिन एक्स्ट्रा) हो गई है। यानी अगर आप अपनी बीएसएनएल सिम को सेकेंडरी नंबर के तौर पर एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे पहले कि यह प्रमोशनल ऑफर खत्म हो जाए, तो इसका फायदा उठा लीजिए!

₹4 रोज में 365 दिन की वैलिडिटी, रोज मिलेगा 2GB डेटा; कमाल का है यह प्रीपेड प्लान

यह प्लान ज्यादातर टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। आपके क्षेत्र में यह प्लान एक्टिव है या नहीं इसे बीएसएनएल ऐप या वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है।

 

 

 

(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments