परमजीत कुमार/देवघर. ज्योतिषविदों के अनुसार, ग्रह निश्चित समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. जब भी कई ग्रह किसी दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं तो कई योग का निर्माण होता है और उसका प्रभाव मानव जातक के ऊपर जरूर पड़ता है, क्योंकि माना जाता है कि मानव जीवन कहीं ना कहीं ग्रह नक्षत्र से भी जुड़ा हुआ है. वहीं जब एक राशि के ऊपर तीन ग्रह आपस में मिलते हैं तो त्रिग्रही का निर्माण होता है. त्रिग्रही योग कई राशि वालों के लिए सबसे शुभ रहता है. यह योग कई साल के बाद एक बार बनता है. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि कब बनने जा रहा त्रिग्रही योग और किन राशि वालों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकेलिटी की संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि 30 साल के बाद कुंभ राशि के ऊपर त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है. नए साल में ग्रहों के राजा सूर्य वैभव और धन संपदा के दाता शुक्र कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. वहीं शनि अपनी स्वराशि कुंभ में पहले से ही विराजमान है. ये तीनों ग्रह मिलकर कुंभ राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण करने जा रहे हैं. इससे कई राशि वालों को करियर कारोबार में तरक्की मिलने वाली है. आकस्मिक धन लाभ का भी योग बन रहा है. वहीं तीन राशि ऐसी हैं जिस पर त्रिग्रही योग की विशेष कृपा बरसने वाली है. इनमें मेष, वृश्चिक और मकर राशि शामिल है.
इन राशियों पर ये होगा असर…
मेषः मेष राशि वाले जातक के ऊपर तीन ग्रहों की विशेष कृपा एक साथ पड़ने वाली है. इनकम ज्यादा होने वाली है. व्यापार में जितना धन निवेश करेंगे उससे डबल मुनाफा होने वाला है. करियर में नई उपलब्धियां हासिल होंगी. हर कार्य में सफलता का योग बन रहा है. सूर्य, शुक्र और शनि ग्रहों की कृपा के कारण संतान इच्छुक दंपत्ति को संतान प्राप्ति का योग बन रहा है.
वृश्चिकः वृश्चिक राशि के ऊपर त्रिग्रही योग का शुभ प्रभाव पड़ने वाला है. आकस्मिक धन लाभ का योग बनने जा रहा है. करियर कारोबार में तरक्की का भी योग बन रहा है. नौकरीपेशा लोगों के लिए मनचाहा ट्रांसफर, पोस्टिंग हो सकती है. अपने कार्य के कारण समाज में मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होने वाली है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है. खर्च कम और आय ज्यादा होने वाली है. जिसके कारण बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है. पिता पुत्र के रिश्तों में मजबूती आने वाली है.
मकरः सूर्य, शुक्र और शनि का प्रभाव मकर राशि जातक के ऊपर सकारात्मक पढ़ने वाला है, जो भी आप निर्णय लेंगे उसमें सफलता हासिल होगी. आत्मविश्वास में भी वृद्धि होने वाली है. आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होने का योग बन रहा है. वाणी में मधुरता आने वाली है. मित्र, पिता आदि लोगों से रिश्ते में सुधार होने वाले हैं. पैतृक संपत्ति में अगर विवाद है तो वह समाप्त होने वाला है. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. स्वास्थ्य भी बेहतर रहने वाला है
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 15:13 IST