[ad_1]
परमजीत कुमार/देवघर. दो शक्तिशाली ग्रहों का मिलन एक अद्भुत संयोग ही माना जाता है. इस बार ये अद्भुत संयोग कुंभ राशि में ग्रहों के राजा सूर्य और न्याय के देवता शनि द्वारा बनाया जाएगा. इन दोनों ग्रहों की युति करीब 30 सालों के बाद बनने जा रही है. इस प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. शनिदेव सूर्य के पुत्र भी हैं. ऐसे में पिता-पुत्र का मिलन कुछ राशियों के लिए खास होने जा रहा है.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि 30 साल के बाद ग्रहों के राजा सूर्य और न्याय के देवता शनि कुंभ राशि में युति बनाने जा रहे हैं. हालांकि, शनि पहले से ही कुंभ राशि में विराजमान है, लेकिन सूर्य फरवरी महीने में कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. सूर्य और शनि की युति कई राशियों पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली है.
इन राशियों की रहेगी बल्ले-बल्ले
मेषः सूर्य और शनि की युति मेष राशि वालों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव डालेगी. भाग्य साथ रहने के कारण हर कार्य में सफलता मिलेगी. आकस्मिक धन लाभ का भी योग बनने जा रहा है. रुके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं.
मिथुनः इस राशि के ऊपर सूर्य-शनि की विशेष कृपा बरसने वाली है. करियर कारोबार में तरक्की मिलने वाली है. कार्य के सिलसिले में यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा लाभप्रद रहने वाली है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा. कंपटीशन की तैयारी करते हैं तो सफलता हासिल होने वाली है.
तुलाः इस राशि के जातकों पर भी सूर्य और शनि की विशेष कृपा बरसने वाली है. पारिवारिक रिश्ते में मधुरता आएगी. पिता के सहयोग से रुके कार्य पूर्ण होंगे. पुत्र पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलने का योग है. बीमारी भी समाप्त होने वाली है. व्यापार में धन निवेश करते हैं तो मुनाफा होने वाला है. भूमि, भवन या वाहन खरीदने का सही समय है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष शास्त्र के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Local18, Shanidev
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 16:45 IST
[ad_2]
Source link