Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeNational31 लाख के पैकेज वाला आतंकी, सिरका, शरबत जैसे कोडवर्ड; NIA ने...

31 लाख के पैकेज वाला आतंकी, सिरका, शरबत जैसे कोडवर्ड; NIA ने खोला पुणे ISIS मॉड्यूल का कच्चा चिट्ठा


ऐप पर पढ़ें

पुणे में आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए हैं। एनआईए का कहना है कि आतंकी देशभर में कई जगहों पर हमला करने का प्लान बना रहे थे। इसके अलावा इनमें आईटी कंपनी में काम करने वाले लोग तक शामिल थे। आतंकियों ने बम बनाने वाले मटैरियल का भी कोडवर्ड बना रखा था। ये कोडवर्ड भी नाम कंपनियों में काम करने वाले लोगों ने बनाया था। बता दें कि पुणे के ISIS मॉड्यूल के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत चार्जशीट फाइल की है। 

‘काफिरों’ से बदले का प्लान

चार्जशीट में कहा गया है कि आतंकी काफिरों से बदला लेने का प्लान बना रहे थे। आतंकियों ने जंगल और सुनसान जगहों पर अपना ट्रेनिंग सेंटर बनाया था और यहां आईईडी बना रहे थे। इसके अलावा पुणे के कई इलाकों में लोगों का माइंडवॉश करके अपना साथ शामिल करने की कोशिश करते थे। एनआईए का दावा है कि एक आरोपी अकीफ नाचन ने फरवरी में भी एक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया था। अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों की पहचान मोहम्मद इमरान, मोहम्मद युसुफ खान उर्फ मटका, आमिर अब्दुल हमीद, मोहम्मद युनुस, मोहम्मद याकूब साकी उर्फ आदिल और सलीम खान के तौर पर हुई है। इसके अलावा अली बड़ोदावाला और साकिब नाचन भी इसमें शामिल हैं। आरोपपत्र में कहा गया कि वे आतंकवादी हमले करना चाहते थे और काफिरों से बदला लेना चाहते थे। 

सिरका और गुलाब जल जैसे कोडवर्ड

आतंकवाद बम बनाने के लिए इसके मटैरियल के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे। चार्जशीट में कहा गया है कि सल्फ्यूरिक एसिड के लिए सिरका, एसीटोन के लिए रोज वॉटर, और हाइड्रोजन पेरोक्साइड के लिए शरबत कोडवर्ड का इस्तेमाल किया जाता था। आतंकवादी कई राज्यों में हमले के लिए रेकी कर रहे थे। इनमें से एक आतंकी हिमायन की बाइक से कई राज्यों की रेकी कर रहा था। 

एक आतंकी का 31 लाख का पैकेज

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से जुल्फिकार का वेतन एक मल्टीनेशनल कंपनी में 31 लाख रुपये सालाना था। वह कंपनी में सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था। एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए ज्यादातर आतंकी पढ़े लिखे और तकनीक के बैकग्राउंड से हैं। आरोपी कादिर पठान एक ग्राफिक डिजाइनर है। एनआईए को यह जानकर बेहद हैरानी हुई की आईईडी बनाने में वे ऐसी चीजों का इस्तेमाल कर रहे थे जो कि बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। इसमें थर्मामीटर, 12 वोल्ट के बल्ब, फिल्टर पेपर, माचिस, स्पीकर वायर और सोडा पाउडर शामिल है। 

विदेशी आतंकी संगठनों से संपर्क

आतंकियों के पास से हार्ड डिस्क में भी कई दस्तावेज मिले थे। इसमें कार्ड बोर्ड पर कील लगाकर गाड़ी ललटना, रोड के टर्न पर ग्रीस लगाना, गाड़ी में आग लगाने जैसी बातें लिखी हुई थीं. चार्जशीट में कहा गया है कि ये आतंकी लगातार विदेशी आतंकवादी समूहों के साथ संपर्क में थे। उनके इशारे के आधार पर ही वे प्लान तैयार कर थे। विदेश से इन्हें मोटी रकम भी मिलती थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments