कैसे उठाएं डिस्काउंट का लाभ
Nothing Phone (1) फ्लिहाल फ्लिपकार्ट पर 29999 रुपये में लिस्ट है। यह कीमत इस पर मिल रहे 8000 रुपये के डिस्काउंट के बाद की है। इसी के साथ, खरीदारों को SBI क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शंस पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्कांट मिलेगा। इससे फोन की कीमत कम होकर 28999 रुपये रह जाएगी। इसी के साथ, फ्लिपकार्ट इस फोन पर 27000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर कर रहा है। अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने पर इस डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है। आपको कितना एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा यह फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करता है। पूरा डिस्काउंट मिल जाने पर Nothing Phone (1) की कीमत घटकर 1999 रुपये रह जाएगी।
Nothing Phone (1) स्पेसिफिकेशन्स
फोन 6.55 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध कराया गया है। फोन को पावर देने का काम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट करता है। इसके साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। यह एंड्राइड आधारित स्मार्टफोन है। फोन में 4500mAh की बैटरी के साथ 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ आता है। इसके फ्रंट में 16MP selfie shooter दिया गया है।