ऐप पर पढ़ें
नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो एसर का नया लैपटॉप आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने Acer Swift Edge 16 को लॉन्च कर दिया है। लैपटॉप एक पतली और लाइटवेट बॉडी के साथ आता है और यह AMD Ryzen 7040 सीरीज प्रोसेसर से लैस है। कंपनी का कहना है कि बेहतर परफॉर्मेंस और अन्य एआई फीचर्स के लिए लैपटॉप एएमडी रायजेन एआई के साथ आते हैं। कितनी है कीमत और क्या है खास चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
इतनी है Acer Swift Edge 16 की कीमत
कंपनी ने बताया कि एसर स्विफ्ट एज, 16 जुलाई से चुनिंदा बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। उत्तरी अमेरिका में, लैपटॉप की कीमत $1,299.99 (लगभग 1,07,300 रुपये) होगी, और EMEA (यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका) क्षेत्र में इसकी कीमत EUR 1,199 (लगभग 99,000 रुपये) होगी। एसर स्विफ्ट एज 16 को ब्लैक कलर की बॉडी में पेश किया गया है।
एक रिचार्ज में 9 लोगों की मौज, एयरटेल लाया 599 का फैमिली प्लान; इसमें 5G डेटा और OTT भी
Acer Swift Edge 16 की खासियत
एसर स्विफ्ट एज 16 में 16-इंच 3.2K (3200×2000 पिक्सेल) OLED पैनल है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 0.2ms रिस्पॉन्स टाइम और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह AMD Ryzen 7040 सीरीज प्रोसेसर से लैस हैष लैपटॉप में 32GB तक रैम और 2TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है डिवाइस प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 के साथ आता है।
लेनोवो लाया 9 इंच का टैबलेट, फुल चार्ज में 13 घंटे देख सकेंगे वीडियो, कीमत भी बजट में
लैपटॉप न्यूमेरिक पैड के साथ फुल साइज कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें एन्हांस्ड फैन और एयर इनलेट कीबोर्ड डिजाइन के साथ ट्विनएयर कूलिंग तकनीक है और यह विंडो स्टूडियो इफेक्ट को सपोर्ट करता है। इसमें एआई नॉइज रिडक्शन फीचर के साथ टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन (टीएनआर) और एसर प्यूरीफाइड वॉइस भी है। यह एक 1440p QHD वेब कैमरा के साथ आता है जिसमें ऑटोमैटिक फ्रेमिंग, गेज़ करेक्शन और एडवांस्ड बैकग्राउंड ब्लर है।
एसर का स्विफ्ट एज 16 लैपटॉप मल्टी-लिंक कैपेबिलिटीज के साथ 5.8 जीबीपीएस तक वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। इसमें दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ डुअल यूएसबी 4 टाइप-सी पीडी 65डब्ल्यू पोर्ट, एक एचडीएमआई 2.1 और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर भी है। इसका वजन 1.23 किलोग्राम और मोटाई 12.95mm है।