Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget32MP सेल्फी कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाले Motorola फोन की सेल, मिल...

32MP सेल्फी कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाले Motorola फोन की सेल, मिल रही छूट


ऐप पर पढ़ें

टेक ब्रैंड Motorola ने अपना पावरफुल मिडरेंज स्मार्टफोन Edge 40 Neo 5G बीते दिनों नए पीच फज कलर में पेश किया है और आज इसकी सेल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर शुरू हो रही है। यह 32MP सेल्फी कैमरा वाला दुनिया का सबसे हल्का 5G फोन है, जो IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग ऑफर करता है। 

मोटोरोला स्मार्टफोन पर खास डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है और परफॉर्मेंस के मामले में यह दमदार 5G डिवाइस है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम मिलती है। पावरफुल 50MP प्राइमरी कैमरा सेटअप के अलावा Moto Edge 40 Neo 5G में 68W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: मोटोरोला का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च, खरीदने पर Jio यूजर्स को 4,500 रुपये का फायदा

डिस्काउंट पर नए कलर में खरीदने का मौका

Motorola ने अपने फोल्डेबल फोन Moto Razr 40 Ultra के साथ Moto Edge 40 Neo को नए कलर ऑप्शन Peach Fuzz में पेश  कर दिया है। यह Pantone Color of the Year बना है और नए डिवाइसेज Flipkart से खरीदे जा सकेंगे। नए पीच फज कलर के अलावा मिजरेंज फोन ब्लैक ब्यूटी, कनील बे और सूदिंग सी कलर ऑप्शंस में भी उपलब्ध है। 

Moto Edge 40 Neo के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसे अब फ्लिपकार्ट से 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च दूसरे वेरियंट को 25,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के मुकाबले Flipkart से 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: खुलासा! Amazon Sale में इतनी कीमत पर मिलेंगे  iPhone, OnePlus और Samsung फोन 

इन ऑफर्स का भी मिल रहा फायदा

अगर ग्राहक Flipkart Axis Bank Card की मदद से भुगतान करते हैं तो 5 पर्सेंट कैशबैक दिया जा रहा है और विकल्प के तौर पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 21,000 रुपये तक की छूट बेस वेरियंट पर ली जा सकती है। हालांकि एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू अलग-अलग डिवाइसेज के लिए अलग होती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments