Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget32MP सेल्फी कैमरा वाले दो फोन लाई ओप्पो, ₹30 हजार से कम...

32MP सेल्फी कैमरा वाले दो फोन लाई ओप्पो, ₹30 हजार से कम में 100MP मेन कैमरा


ऐप पर पढ़ें

टेक कंपनी Oppo की ओर से दो नए स्मार्टफोन्स Oppo Reno 8T 5G और Oppo Reno 8T लॉन्च किए गए हैं। पहले 5G मॉडल में Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलेगा वहीं 4G फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। इन दोनों ही डिवाइसेज में 32MP सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है और 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। इन फोन्स में इंटरनल स्टोरेज की मदद से रैम 16GB तक बढ़ाई जा सकती है। 

नए स्मार्टफोन्स का बड़ा हाइलाइट इनका दमदार कैमरा सेटअप है और OnePlus Reno 8T 5G में 108MP का प्राइमरी रियर कैमरा 4800mAh बैटरी के साथ दिया गया है। वहीं, OnePlus Reno 8T में 100MP का मेन कैमरा सेंसर बड़ी 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है। 

50MP कैमरा, 12GB रैम और 33W फास्ट चार्जिंग वाला Oppo फोन, बंपर छूट पर खरीदें

Oppo Reno 8T 5G के स्पेसिफिकेशंस

नए 5G ओप्पो फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है, जो 950nits की पीक ब्राइटनेट के साथ आता है। इसमें octa-core 6nm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ 8GB LPDDR4X रैम दी गई है। फोन में ColorOS 13.0 दिया गया है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो 108MP मेन सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। 32MP फ्रंट कैमरा वाले इस फोन की 4800mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस चार्जिंग स्पीड के साथ कंपनी केवल 44 मिनट में फोन को फुल चार्ज करने का दावा कर रही है।

ओप्पो के पुराने स्मार्टफोन्स हो जाएंगे नए, इन यूजर्स को मिल रहा है अपडेट

Oppo Reno 8T के स्पेसिफिकेशंस

4G कनेक्टिविटी वाले इस मॉडल में 6.43 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है और इसपर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। MediaTek Helio G99 प्रोसेसर वाले इस फोन में 8GB LPDDR4X रैम मिलती है। इसमें Android 13 पर आधारित ColorOS 13.0 सॉफ्टवेयर मिलता है।

डिवाइस के रियर पैनल पर 100MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 2MP सेकेंडरी माइक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें भी 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बड़ी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को ओप्पो ने 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ फोन को केवल 30 मिनट में 50 पर्सेंट चार्ज किया जा सकेगा। 

इतनी है नए स्मार्टफोन्स की कीमत

ओप्पो के दोनों नए डिवाइसेज अभी वियतनाम में लॉन्च किए गए हैं। जहां Oppo Reno 8T 5G की कीमत बेस वेरियंट के लिए 9,990,000 वियतनामीज डॉलर (करीब 35,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, दूसरे Oppo Reno 8T की शुरुआती कीमत कंपनी ने 8,490,000 वियतनामीज डॉलर (करीब 29,800 रुपये) रखी गई है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments