Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget32MP सेल्फी कैमरा, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला नया फोन, कीमत...

32MP सेल्फी कैमरा, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला नया फोन, कीमत 10 हजार रुपये से कम


ऐप पर पढ़ें

इनफिनिक्स भारत में अपने नए स्मार्टफोन- Infinix Hot 40i को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन भारत में 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इससे यह तय है कि फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी। फ्लिपकार्ट पेज के अनुसार यह फोन 256जीबी के बिल्ट-इन UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में कंपनी 8जीबी रियल रैम और 8जीबी तक वर्चुअल रैम भी देनी वाली है। इससे इस फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी हो जाएगी। फोन का सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रहने वाली है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह पंच-होल डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 16जीबी तक की रैम (8जीबी रियल + 8जीबी वर्चुअल) और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन के मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकेंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। 

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। फोन की बैटरी और ओएस के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नही आई है। कंपनी 14 फरवरी को फोन के बारे में और डीटेल्स शेयर करेगी। इस फोन के लाइव फोटो भी ऑनलाइन लीक हुए हैं। इनमें फोन के रियर लुक को देखा जा सकता है। शेयर किए गए फोटो से यह पता चलता है कि फोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश वाला है और यह लाइट के अनुसार शेड भी बदलता है। 

इनफीनिक्स जल्द ही अपनी नोट 40 सीरीज को भी लाने वाली है। इसमें दो स्मार्टफोन- नोट 40 और नोट 40 प्रो आएंगे। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार फोन 45 वॉट और 70 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। इस सीरीज के फोन्स में आपको 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इनमें मिलने वाला फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इनकी बैटरी 5000mAh की है। 

यह भी पढ़ें: सैमसंग लाया WiFi कॉलिंग से जुड़ा खास फीचर, लंबे समय से था सबको इंतजार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments