Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadget35 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ HyperX Cloud III गेमिंग हेडफोन...

35 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ HyperX Cloud III गेमिंग हेडफोन लॉन्च, लगेगा सबकुछ रियल


नई दिल्ली। HyperX ने आज Computex 2023 में अपने नए गेमिंग हेडसेट HyperX Cloud III लॉन्च किए हैं। Cloud III गेमिंग हेडसेट कम्फर्ट के साथ-साथ बेहतरीन इन-गेम ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं। इसमें 53mm के एंगल्ड ड्राइवर्स और DTS® Headphone:X का लाइफटाइम एक्टिवेशन मिलता है। इससे 3D ऑडियो की क्वालिटी सुधरती है। 2015 में आए Cloud II के बाद HyperX ने मार्किट में अपने नए प्रोडक्ट को बेहद कम्फर्टेबल और बेहतरीन गेमिंग हेडसेट बनाया है।HyperX ने HyperX Cirro Buds Pro को भी पेश किया है। यह कम्फर्ट और एनहांस्ड लिसनिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध करवाता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 35 घंटों की बैटरी लाइफ, 8mm डायनामिक ड्राइवर्स और ब्लूटूथ वायरलेस कनेक्टिविटी मिलती है। बड्स में नॉइस कैंसलेशन के साथ हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसलेशन मिलता है। इससे बाहर का साउंड कट कर क्लियर साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

Mivi Commando X9 Unboxing: 2000 से कम में गेमिंग TWS

HyperX Cloud III Gaming Headset:

इसमें 53mm के एंगल्ड ड्राइवर्स और DTS® Headphone:X मिलता है। इस हेडसेट को लम्बे गेमिंग सेशंस के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें HyperX मेमोरी फोम ईयर कुशन्स और हेडबैंड में एक्स्ट्रा पैडिंग मिलती है। हेडसेट में अल्ट्रा-क्लियर 10mm माइक्रोफोन के साथ नॉइस-कैंसिलेशन और इंटरनल मेटल मेश पॉप फिल्टर दिया गया है जो आस-पास के शोर को खत्म करता है। इसमें ऑडियो और माइक कंट्रोल्स भी दिए गए हैं जो PC, PS5, PS4, Xbox Series X|S, Xbox One, Nintendo Switch और मोबाइल डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबल हैं। हेडसेट में 3.5mm, यूएसबी-सी और यूएसबी-ए कनेक्टर्स दिए गए हैं।

HyperX Cirro Buds Pro True Wireless Earbuds:

ये बड्स हाइब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी ऑफर करता है। यह एम्बिएंट साउंड मोड भी उपलब्ध कराता है ताकि यूजर्स अपने आस-पास के माहौल से भी कनेक्टेड रह सके। इसमें मोबाइल गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी ऑडियो कनेक्टिविटी भी दी गई है। ये इयरबड्स Bluetooth® 5.2 कनेक्टिविटी के साथ IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। इसका प्रोटेक्टिव चार्जिंग केस इयरबड्स को मात्र 40 मिनट में चार्ज कर देता है।

HyperX Cloud III कीमत
कीमत की बात की जाए तो Cloud III गेमिंग हेडसेट 30 मई यानी आज से 8,490 रुपये में उपलब्ध है



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments