Home National 36 घंटे दिल्ली में फंसे कनाडाई पीएम ट्रूडो, दो दिन झमाझम बारिश; टॉप 5 खबरें

36 घंटे दिल्ली में फंसे कनाडाई पीएम ट्रूडो, दो दिन झमाझम बारिश; टॉप 5 खबरें

0
36 घंटे दिल्ली में फंसे कनाडाई पीएम ट्रूडो, दो दिन झमाझम बारिश; टॉप 5 खबरें

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस बार संसद के दोनों ही सदनों में नया ड्रेस कोड लागू किया जा सकता है। वहीं 19 तारीख से कार्यवाही संसद भवन की नई इमारत में हो सकती है। उधर सऊदी प्रिंस और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता की बात करें तो दोनों देश अब तेल व्यापार से आगे ऊर्जा सहयोग पर आगे बढ़ रहे हैं। जी20 सम्मेलन खत्म होने के बाद भी कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत से जा नहीं पाए हैं। उनके विमान में खराबी के चलते वह दिल्ली में ही रुके हैं। देश-दुनिया के पांच बड़े अपडेट

मणिपुरी टोपी और कमल आकृति वाली शर्ट; संसद के विशेष सत्र में नई वर्दी

18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस पर कई तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रहीं हैं। इस बीच, सूत्रों ने खबर दी है कि संसद के दोनों सदनों में नया ड्रेस कोड लागू किया जा सकता है। मामले से परिचित लोकसभा के अधिकारियों ने कहा कि संसद के दोनों सदनों के अंदर और बाहर के कर्मचारी अगले सप्ताह नए संसद भवन में जाते समय नई वर्दी पहनेंगे। उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नई वर्दी में “भारतीयता” का स्पर्श होगा। विस्तार से पढ़ें

भारत-सऊदी अरब ने लिखी नई इबारत, तेल खरीददार अब बनेगा ऊर्जा साझीदार

दशकों तक परंपरागत रूप से तेल विक्रेता और खरीददार के रूप में रहे सऊदी अरब और भारत ने अब ऊर्जा क्षेत्र में नए रिश्तों की बुनियाद रखी है। दोनों देशों ने सोमवार को बिजली ग्रिड, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन क्षमताओं के लिए समुद्र के भीतर इंटरलिंक बनाने की दिशा में काम करने पर सहमति जताते हुए अपने पारंपरिक तेल क्रेता-विक्रेता संबंध को ऊर्जा साझेदारी में बदलने की योजना बनाई है। भारत, सऊदी अरब समुद्र के अंदर केबल के साथ पावर ग्रिड बनाने पर विचार कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

नहीं ठीक हो पाया जस्टिन ट्रूडो का विमान, अब कनाडा से आ रहा दूसरा विमान

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए अजीब स्थिति बन गई है। वह रविवार को ही भारत से रवाना होने वाले थे लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई। बीते दो दिनों से वह दिल्ली के ललित होटल में ही रुके हुए हैं। विस्तार से पढ़ें

1-2 नहीं पाकिस्तान के खिलाफ जीत में भारत ने बनाए 10 धांसू रिकॉर्ड्स

भारत ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रन से रौंदा। भारत की वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है। भारतीय खिलाड़ी कोलंबो के मैदान पर पूरे मैच में छाए रहे। विराट कोहली (94 गेंदों में नाबाद 122) और केएल राहुल (106 गेंदों में नाबाद 111) की शानदार शतक के दम पर 356/2 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान टीम 32 ओवर में सिर्फ 128 रन ही बना पाई। विस्तार से पढ़ें


बरसात में भीगने को रहें तैयार, दिल्ली में 2 दिन झमाझम बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अगले दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं। दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को भी बूंदाबांदी हुई। ज्यादातर हिस्सों में सोमवार की सुबह से ही बादल छाए रहे। एक दिन पहले हुई अच्छी बरसात के चलते वातावरण में खासी नमी रही। इस कारण से सुबह के समय मौसम में हल्की धुंध भी छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी के कई इलाकों में 13 और 14 सितंबर को बूंदाबांदी के आसार हैं। पढ़ें पूरी खबर

 

[ad_2]

Source link